Headlines

पीएम विश्वकर्मा योजना (2024): जाने क्या है ये योजना, छोटे कारीगरों को होगा लाभ, भिवाड़ी से हुए 234 आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, उनके रोजगार बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना। हमारे देश के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है, यह नई स्कीम है। पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उघम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। जो कारीगरों और शिल्पकारों को मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित और बाजार तक पहुंचने में सहायता प्रदान करती है, और उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलता है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जो छोटे कारीगर, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते है। उन लोगो को रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए सहायता राशि दी जा रही है। पीएम जी ने इस योजना को शुरू करने के लिए 13 करोड़ रूपये की लागत लगाई है। इस योजना के तहत 18 तरह के कामगारों को 3 लाख तक का लॉन, टूल किट खरीदने पर 15 हजार रूपये की राशि बैंक में ट्रांसफर करेगी। लेकिन खैरथल-तिजारा जिले में 18 तरह के कामगारों में से 3 तरह के कामगार को सिलाई मशीन, बारबर, मिस्त्री भी इस योजना में रूचि दिखा रहे है। योजना के तहत 221 जनों को मुंडावर में ट्रेनिंग दी जा रही है। 15 तरह के कामगार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 में लेने की रूचि नहीं ले रहे है। इस योजना के तहत छात्रो के कारीगर को सम्मानित किया गया है।

See also  भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के मामले में बड़ा खुलासा, 16 बार एसपी महिला की जासूसी की गई

इस योजना के तहत खैरथल-तिजारा जिले के गाँव और शहरी क्षेत्र में कुल 12778 जनो के आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमे से पहले चरण में ग्राम पंचायत, नगर परिषद और नगर पालिका स्तर पर 5284 आवेदनों को प्रमाणित किया गया। 7459 आवेदन प्रथम चरण में पेंडिंग है। दूसरे चरण में जिला कलेक्टर स्तर पर 1215 जनों का प्रमाणित किया जा चुका है। तीसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रमाणित होने के बाद भी खैरथल-तिजारा जिले में 221 लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई, बारबर और मिस्त्री की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस योजना के तहत सबसे ज्यादा आवेदन किशनगढ़ बास, सबसे कम कोटकासिम क्षेत्र में आए। इस योजना के तहत नप व नपा में खैरथल 412, भिवाड़ी 234, तिजारा 554, कोटकासिम 130, किशनगढ़ 801, टपूकड़ा 274 जनों से आवेदन किया। पंचयत समिट क्षेत्र में किशनगढ़ में 2485, कोटकासिम 1224, तिजारा 2259, मुंडावर 4387 जनों ने आवेदन किया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

इस योजना में 18 प्रकार के कारीगर और व्यपार शामिल है। अलवर जिले में बेसिक और एडवांस, ट्रेनिंग व्यवसायिक, पुरुष और महिला आईटीआई, राजगढ़, मुंड़वार, पंजाब नेशनल बैंक भारत टॉकीज ट्रेनिंग में नियमित रूप से दिया जा रहा है। 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग के बाद आवेदकों को 4000 रूपए की राशि दी जा रही है। बेसिक ट्रेनिंग के बाद 5 प्रतिशत की दर से लाभर्थियो को पहले चरण में 1 लाख रूपए का लोन दिया जाता है, दूसरे चरण में 2 लाख का लोन दिया जाता है।

यह भी पढ़े: Jyeshtha Maitrei: जाने कोन है भिवाड़ी की नई SP, राजस्थान की सबसे खूबसूरत IPS ऑफिसर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दर्जी, कुमार, मर्तिकार, लोहा व हथौड़ा से औजार बनाने वाले, ताला-चाबी, फुटवियर कारीगर, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, खिलौने व गुड़िया निर्माण, नाव बनाने वाले, मछली का जाला बनाने वाले, राज मिस्री, कारपेंटर, मालाकार, अस्र बनाने वाला सहित 18 प्रकार के व्यपार व कारीगर शामिल थे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाभ ज्यादा से ज्यादा आवेदकों मिल सके इसके लिए विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है।

See also  कलेक्टर किशोर कुमार ने ततारपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया, गांव वासियों ने समस्या को प्रस्तुत किया

पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद विश्वकर्मा योजना लिंक पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालना और सीएससी पोर्टल पर login करना है। जहां पर इस योजना का आवेदन करने का एप्लीकशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • सबसे पहले आपको फ़ोन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है।उसके बाद स्क्रीन पर जो भी इंस्ट्रक्शन दिए जा रहे हैं उसके अनुसार आवेदन फॉर्म कंप्लीट करना है।
  • कुछ आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ सकती है।
  • पंजीकरण फॉर्म के लिए आवेदन पर क्लिक करे विश्व कर्मा प्रमाणपत्र डाउनलोड कर लेना है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा सकते है।
पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now