Headlines

CA इंटरमीडिएट की परिक्षा में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने AIR 1 के साथ किया टॉप, स्कोर 89.67%

ca inter result bhiwadi kushagra roy

रॉय की अध्ययन दिनचर्या बहुत ही कठोर थी। वह अपना ज्यादातर समय अपनी पढाई में बिताते थे। उन्होंने बताया की वह हर दिन 12-13 घंटे अपनी पढ़ाई को देते थे। उन्होंने फ्री प्रेस जनरल के साथ साझा किया कि “मुझे 11वीं कक्षा से ही पता था कि मैं कॉमर्स पढ़ना चाहता हूं और मैंने कभी भी विज्ञान को एक विकल्प के रूप में नहीं सोचा था।”

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

राजस्थान के भिवाड़ी छेत्र के रहने वाले कुशाग्र रॉय ने CA इंटरमीडिएट की परीक्षा मेंअखिल भारतीय रैंक AIR 1 हासिल किया हैं। उन्होंने CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में 600 में से 538 अंक लाकर अपनी कड़ी मेहनत को अंजाम दिया हैं।

उन्होंने फ्री प्रेस जनरल में बताया की “मुझे 11वीं कक्षा से ही पता था कि मैं कॉमर्स पढ़ना चाहता हूं और मैंने कभी भी विज्ञान को एक विकल्प के रूप में नहीं सोचा था।”

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

कुशाग्र रॉय के पिता जो की एक अर्ध चार्टेड अकाउंटेंट हैं और साथ ही एकल माता – पिता हैं। वे अपने बेटे के एक मात्र सहारा थे। कुशाग्र रॉय ने आँखों में नमी और चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा कि, “जब नतीजे घोषित हुए, मेरे पिता यात्रा कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने खबर सुनी तो वह बहुत खुश हुए।”

कुशाग्र रॉय की दिनचर्या बहुत ही कठोर थीं। वह अपना सारा समय अपनी पढाई में वयतीत करते थे उन्होंने अपनी CA की कोचिंग फैसिकस्वाला से पूरी की। वह अपनी कामियाबी का श्रय अपने पिता और फैसिकस्वाला को देते हैं।

कुशाग्र ने आगे बताया की जब भी वह पढाई से थोड़ा ब्रेक लेते थे तो वह अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलना उन्हें बहुत हीअच्छा लगता हैं। क्रिकेट खेलने से उनके माइंड को रिलैक्स मिलता हैं तथा दुबारा पढाई करने की हिम्मत देता हैं।

READ  भूपेंद्र यादव ने भिवाड़ी में लोगो की समस्याओ के लिए सांसद सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की

यह भी पढ़े: Bhiwadi News: भिवाड़ी ने राजस्व में 230 करोड़ की राशि एसजीएसटी और वैट से जमा कराई

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने गुरुवार को CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे। CA इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं मई 3 ,5 और 9 को आयोजित की थी। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं मई 11, 15 और 17 को आयोजित हुई थी। फिर इसी तरह CA फाइनल ग्रुप की परीक्षाएं मई 2, 4 और 8 को आयोजिय हुई। ग्रुप 2 की परीक्षाएं मई 10, 14 और 16 को आयोजित हुई।

CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा में 1,17,764 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, और उसमे से 31,978 विद्यार्थी उत्तिर्ण हुए , उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 27.15 रहा, ग्रुप 2 क लिए 71,145 विद्यार्थी शामिल हुए और उनमे से 13,008 उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 18.28 रहा। दोनों ग्रूपो को मिला कर विद्यार्थियों की संख्या 59,956 थी जिन्होंने परीक्षा दी। जिसमें से 11,041 विद्यार्थियो ने परिक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 18.42 रहा।

CA इंटरमीडिएट की परिक्षा में पुरे भारत में टॉप करने वाले भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय थे। जिन्होंने परीक्षा में 89.67% हासिल किये। अकोला के सचिन करिया और भयंदर के यज्ञ ललित चांडक दोनों ने क्रमशः 87.67% अंक लाकर AIR 2 की परीक्षा साझा की। AIR 3 की परीक्षा में नई दिल्ली के मनित सिंह भाटिया और मुंबई के हिरेश काशीरामका दोनों ने 86.50 % अंक प्राप्त किये।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now