Headlines

भिवाड़ी के अजंता चौक से कहरानी की रोड में गहरे गड्डे, दुर्घटना की आशंका

bhiwadi ajanta chowk to kahrani road news

भिवाड़ी रीको औद्योगिक क्षेत्र के अजंता चौक से कहरानी की और जाने वाली सड़क पर गहरे गड्डे बने हुए है। औद्योगिक क्षेत्र कहरानी, सांथलका, एमटीआई चौक के पास सड़को की हालत इतनी खराब हो गई है। सड़क के गड्डे पर बारिश का पानी जमा होने से लोगो को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। विभाग के अधिकारियो को औद्योगिक क्षेत्र के सड़को की हालत नज़र नहीं आ रही है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण समस्या

अजंता चौक से लेकर कहरानी की और जाने वाली सड़क पर 10 से अधिक गहरे गड्डे बने हुए है। यही नहीं सांथलका गांव व डीएफसी कॉरिडोर के पास वाली सड़को का भी यही हाल है। चौक पर सड़को पर 1 फ़ीट से अधिक गहरे गड्डे है। इन सड़को पर दिनभर वाहनों का आना-जाना होता है।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम अभी तक अधूरा

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

भारी वाहन जब सामान लेकर इन सड़को पर से जाते है तो बीच में गहरे गड्डे आते है, जिसमे भारी वाहनो का पलटने का डर भी रहता है। वही इस मामले में रीको के एसआरएस जीके शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया में टूटे-फूटे सड़को की मरम्मत के लिए रीको द्वारा टेंडर लगाया जा चुका। जल्दी ही टेंडर ओपन कर सड़को का काम शुरू कराया जाएगा।

पोस्ट को शेयर करे
READ  भिवाड़ी मज़दूर की नाबालिक बेटी के साथ पड़ोस का किशोर करता रहा दुष्कर्म
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now