Headlines

भिवाड़ी के टपूकड़ा से फेक आर्मी आई डी बनाकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

tapukara news: men arrested with fake army IDs

टपूकड़ा थाना पुलिस ने आर्मी की फर्जी आईडी बनाने वाले साइबर फ्रॉड तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो सीधे-साधे लोगो को लालच देकर ठग रहे थे। साथ ही इन आरोपियों ने अन्य राज्यों के लोगो को भी अपने जाल में फंसाया था।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

टपूकड़ा थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि पुलिस को साइबर ठग की सुचना सेल भिवाड़ी से मिली थी। साइबर क्राइम हेल्पलाइन के दर्ज ठगी की शिकायतों की जाँच में पाया गया। साइबर ठगी द्वारा राशि टपूकड़ा थाना क्षेत्र के गांव पाटन खुर्द और नाखनौल के लोगो के खातों में ट्रांसफर की गई थी।

पुलिस ने साइबर ठगी को किया गिरफ्तार

सुचना के आधार पर साइबर सेल भिवाड़ी, डीएसटी टीम और आस-पास के पुलिस थानों के पुलिसकर्मियो की बड़ी टीम बनाई गई। पुलिसकर्मियो ने जो प्लान बनाया था उसी के मुताबिक कार्रवाई करते हुए पाटन खुर्द गांव से समीम (19) पुत्र मुफीद मेव और नाखनौल गांव से कयुम (26) पुत्र फजरू मेव और समुन (21) पुत्र कमालुदीन मेव को गिरफ्तार किया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

साइबर ठगी के पास से क्या-क्या मिला

पुलिस को साइबर ठगी के फ़ोन चेक करने के बाद कई साबुत मिले। जिसमे आर्मी की फर्जी आईडी, फोटो, विज्ञापन और ठगी में इस्तेमाल की गई सिम शामिल थी।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी की एक सोसाइटी में रहने वाले के साथ क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, निकाले 92 हज़ार रूपये

पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने आर्मी की फर्जी आईडी और विज्ञापन के माध्यम से लोगो के खातों से रुपया मँगवाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पोस्ट को शेयर करे
READ  Jyeshtha Maitrei: जाने कोन है भिवाड़ी की नई SP, राजस्थान की सबसे खूबसूरत IPS ऑफिसर
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

2 thoughts on “भिवाड़ी के टपूकड़ा से फेक आर्मी आई डी बनाकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. Y jo tpukda k thana adhikari n hi bdsluki ki v munjhe mere sasural valo n jlane ki kosis ki or mujhe ab marpeet kr ghr s nikal diya or unke khilaf mere pass sbut bhi h or m apni choti si bcchi ko lekr 2month s ahr pdi hu koi sunwai nhi krte .bhgwan sahay shrma n mere mamle ko bda rkkha h or koi sunwai nhi kr rhe h

Comments are closed.