Headlines

भिवाड़ी सारेकला गांव में रहते थे 6 संदिग्ध, किसी को भी नहीं पता कब आते-जाते

भिवाड़ी में 6 संदिग्ध को किया गिरफ्तार न्यूज़

भिवाड़ी के चौपानकी क्षेत्र के सारेकला गांव से दिल्ली पुलिस ने अलकायदा मॉड्यूल के 6 संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। यह लोग भिवाड़ी के चौपानकी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एरिया के एक बस्ती में रहते थे। सभी ने दो कमरे 6 हजार रुपए किराए पर ले रखा था। संदिग्धों के कमरे से गद्दे तकिया, पानी की खाली बोतल, खाने का सामान, जूते, बेल्ट और अन्य सामान बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम संदिग्ध के कमरे पर “आजतक” को लेकर पहुंची।

संदिग्ध ने दो कमरे किराए पर लिए

बस्ती के केयरटेकर ने बताया कि दो युवक कमरे लेने के लिए आए थे। उसमे से एक ने अपना नाम सलमान बताया था। उसने एक कमरे का किराया तीन हजार रुपए बताया था। उन्होंने दो कमरे के लिए 6 हजार रुपए दिए थे। इस दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगो से पूछताछ की और लोगों ने बताया कि उनके कमरे के गेट हमेशा बंद रहते थे। वह सिर्फ रात में कमरे पर आते थे और सुबह फिर जल्दी निकल जाते थे। किसी ने भी उन्हें आते-जाते नहीं देखा था।

दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ की

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन आतंकियों को सारेकला गांव के पीछे जंगल से गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस टीम ने उनको लेकर उनके कमरे पर पहुंची। आसपास के कमरों में रहने वाले लोगो ने बताया कि पुलिस टीम नकाब में उन लोगो को कमरे पर लेकर आई थी। 2 से 3 घंटे पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें लेकर चली गई। कमरे में 6 से ज्यादा खली पानी की बोतल, गद्दे, तकिया, जूते, बर्तन, चप्पल, बेल्ट, टोपी, खाने के पैकेट का सामान और अन्य चीजें रखी गई थी।

READ  भिवाड़ी में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई, अग्रवाल समाज के लोगो को सम्मानित किया

ये भी पढ़े: भिवाड़ी सारेकलां गांव से अल क़ायदा के 6 आतंकवादियों को पकड़ा, आतंकी संगठन की पूरी जानकारी

जिनको देखकर साफ था कुछ लोग कई दिनों से इस कमरे में रहे थे। वो लोग खाने-पीने का सामान अपने साथ लाते थे। शाहिद ने बताया कि उन लोगों से जुड़े दस्तावेज व उनका रिकॉर्ड पुलिस टीम ने जब्त कर लिया।

चौपानकी क्षेत्र सारेकला गांव के लोगो ने बताया

आसपास के लोगो ने बताया कि भिवाड़ी इलाके में कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं है और बाहर से आकर लोग किराए पर रहते है। पुलिस उनका वेरीफिकेशन भी नहीं करती है। ऐसे में कोई भी लोग यहां आकर रुक सकता है और कोई भी घटना को अंजाम देकर यहां से जा सकता है। पुलिस ने जिन संदिग्ध को जंगल में गिरफ्तार किया था वही वह हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते थे।

पोस्ट को शेयर करे