Headlines

उजौली गांव के बलदेव जी मंदिर में हुई चोरी, कोटकासिम पुलिस चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिवाड़ी बलदेव जी मंदिर में हुई चोरी न्यूज़

कोटकासिम थाना पुलिस ने क्षेत्र के उजौली गांव में स्थित बलदेव जी मंदिर से चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दो अनाज के कट्टे, एक इनवर्टर और घटना में इस्तेमाल किए गए औजार जैसे प्लास, पेचकस और चाबी बरामद की गई थी। ये चारों बदमाश एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी थे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया

उन्होंने ने बताया कि उजौली गांव के सुंदर सिंह ने मामला दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि बाबा बलदेव दास मंदिर में दो से तीन अंजान व्यक्ति आए थे, जिन्होंने मुँह पर नकाब पहन रखा था। ये लोग मंदिर के कमरे से इनवर्टर बैटरी चोरी कर ले गए थे।

ये भी पढ़े: कोटकासिम पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा, साथियों के साथ मिलकर दिया था अंजाम

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

इसके बाद, उसी मंदिर से तीन कट्टे गेंहू और मंदिर में रखा हुक्का भी चोरी कर लिया गया और बदमाशों ने उनके खेत से बोरिंग में लगी 50 फीट की केबल और तार चोरी कर ली।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नवीन पुत्र अजय सिंह जाट, दीपक पुत्र शेर सिंह ग्वालिया, नितिन कुमार पुत्र अजय सिंह जाट और कृष्ण कुमार पुत्र महेश धानक शामिल थे।

पोस्ट को शेयर करे
READ  Khushkhera News: राशि नाम की महिला ने कैसे दो युवको से बनाये सम्बन्ध और फिर पति को उतारा मौत के घाट
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now