Headlines

भिवाड़ी बाईपास पर एक कार ने बस के ऊपर से गुजारी और कार दूसरी और जा गिरी

भिवाड़ी बाईपास न्यूज़

भिवाड़ी बाईपास पर एक भायानक हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाईपास पर भरे पानी में हुआ था हादसा। एक ओर से कार तेज रफ्तार आ रही और दूसरी और से बस आ रही थी। कार तेज रफ़्तार में बस के ऊपर से जा गुजरी और दूसरी और जाकर गिरी। यह हादसा कैमरे में कैद हुआ मात्र 6 सेकंड का है। यह हादसा इतना भायानक था लोगो के रोंगटे खड़े हो गए।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

हरियाणा रास्ता बंद

यह हादसा बरसात के पानी भरे रहने के कारण हुआ था। हरियाणा वालो की और से पानी बंद किये जाने के कारण पानी यहां भरा है, जिसके कारण NH 919 हाइवे बंद है।

ये भी पढ़े: जलभराव ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे को किया बंद, जलभराव को लेकर लोगो को परेशानी

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

आने-जाने का यही रास्ता स्टेट हाइवे 25 है पानी रोकने के लिए इसी रास्ते पर मिट्टी का बांध लगाया है। जहा पर कार बस के ऊपर से उछली थी। अभी तक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  महिला कर्मचारियों से भरी बस और एक पिकअप में भिड़ंत, 16 महिलाओं सहित 20 लोग घायल
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now