भिवाड़ी के 120 स्कूलों की सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट का समापन, विद्यार्थियों ने जीता रजत-स्वर्ण पदक

भिवाड़ी अलवर न्यूज़

भिवाड़ी के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के परिसर में चल रही राज्य के 120 स्कूलों की सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी मुकेश चौधरी, ईडी तापती चटर्जी और प्रधानाचार्य पीके साजू रहे थे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में कौन-से स्कूल से कितने बॉयज-गर्ल्स शामिल थे

विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी वितरित किये गए। जिसमे ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी, ओवरऑल बॉयज चैंपियनशिप प्रिंस एकेडमी सीकर, ओवरऑल गर्ल्स चैंपियनशिप अलवर पब्लिक स्कूल अलवर, अंडर 14 बॉयज चैंपियंस प्रिंस एकेडमी सीकर

ये भी पढ़े: परिणामों में निर्मलता का होना ही आर्जव धर्म, कॉसमॉस सोसाइटी में धूमधाम गणेशोत्सव

अंडर 17 बॉयज चैंपियनशिप अलवर पब्लिक स्कूल अलवर, अंडर 17 गर्ल्स चैंपियनशिप अलवर पब्लिक स्कूल, अंडर 19 गर्ल्स मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी, अंडर 19 बॉयज मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी स्कूल को प्रदान की गई।

कार्यक्रम में किसने रजत-स्वर्ण पदक जीते उसके नाम

अंडर 14 गर्ल्स ने दिव्यांशी ने 800 मीटर दौड़ व रिले में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। तनिष्का ने लॉन्ग जंप व रिले में स्वर्ण, राधिका रावत, निधि एंव भव्या सिंह ने रिले में स्वर्ण, अंडर 19 गर्ल्स ट्रिपल जंप में कनक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे। अंडर 19 गर्ल्स में वैष्णवी रावत, रक्षित राव, कनक, सुहानी श्रीवास्तव व दीपक ने रिले में कांस्य पदक, अंडर 19 बॉयज में दीपक ने 800 मीटर में कांस्य, नीलेश डबराल, हितांशु, रौनक पटेल व विशु सिंह ने रिले में रजत पदक प्राप्त किया।

पोस्ट को शेयर करे
See also  बाबा बालकनाथ ने 5 दिनों बाद सलारपुर के किसानो का धरना किया समाप्त, महिलाओ और बच्चो को भी शामिल करने दी थी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *