मरीज महिला के ससुराल-पीहर पक्ष में हुई मारपीट, गलत दवाई खाने की वजय से महिला अस्पताल में हुई थी भर्ती

भिवाड़ी अलवर न्यूज़

भिवाड़ी हरियाणा बॉर्डर पर स्थित तावडू की एक विवाहिता को संदिग्ध परिस्थितियों में भिवाड़ी के निजी असोटाल में भर्ती कराया गया। विवाहिता का इलाज चल रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद विवाहिता के पीहर पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए और वहा मौजूद ससुराल पक्ष के लोगो के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में ससुराल पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पीहर के पक्ष के लोग मारपीट कर फरार हो गए। ससुराल पक्ष ने भिवाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

आबिद ने बताया

ससुराल पक्ष की और से अस्पताल में आए आबिद ने बताया कि उसका भतीजा मुजाहिद, पुत्र सरीफ की पत्नी तस्लीमा घर में काम कर रही थी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के लड़की वालो ने किया ससुराल पक्ष पर हमला, नज़फगढ़ से दहेज़ केस में आये थे पेशी पर

तभी उसके सिर में दर्द हुआ था, इसके बाद घर में जो दवाई थी। उस दवाई को तस्लीमा ने खा ली। गलत दवाई खाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसके बाद उसे अस्पताल लाया गया।

डॉक्टरों ने बताया

उन्होंने बताया कि तस्लीमा ने गलत दवाई खाने के कारण उसके शरीर में जहर बन रहा है। इसलिए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। तस्लीमा की हालत गंभीर बनी हुई है। तस्लीमा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  कोटकासिम के भगाना स्कूल में भवन निर्माण को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर कमीशन मांगने के आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *