हरियाणा-रेवाड़ी जिले से धारूहेड़ा थाना क्षेत्र से एक 23 साल की युवती का कुछ लोगो ने फ़िल्मी स्टाइल से अपहरण कर लिया। युवती अपने माँ के साथ मंदिर से घर आ रही थी। युवती को अपहरण के बाद अगवा का दुष्कर्म वारदात सामने आया है। आरोपी युवती को अपहरण करने के बाद राजस्थान के खैरथल जिले में एक होटल में लेकर गए, जहां पर युवती के रोने पर होटल का मालिक और अन्य लोगों को शक हुआ। लोगों ने युवती से पूछताछ की, तो आरोपी डर गए और होटल से बाहर निकलकर भाग गए।
लोगों ने बचाई युवती की जान
युवती के परिवार वालो को सुचना दी गई। युवती के परिजन धारूहेड़ा पुलिस थाना के साथ खैरथल पहुंचे और युवती को बरामद किया। युवती को कार में लेकर खैरथल पहुंचने पर युवती के आँखो में आँसू देखकर
ये भी पढ़े: भिवाड़ी मज़दूर की नाबालिक बेटी के साथ पड़ोस का किशोर करता रहा दुष्कर्म
होटल और अन्य लोगों ने युवती को आरोपी से बचाया। लड़की ने कहा कि मुझे किडनेप करके लेकर आए है, जब तक आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए।
युवती ने बताया
युवती ने बताया कि वह धारूहेड़ा की रहने वाली है। वह अपनी माँ के साथ मंदिर से घर जा रही थी। लड़की के घरवालों को सुचना दी गई। लड़की के परिजन धारूहेड़ा पुलिस के साथ खैरथल पहुंची। फिर बाद थोड़ी देर बाद पुलिस आई। पुलिस वहां से फोटो, वीडियो लेकर चली गई और लड़की को भी उसके घर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।