Headlines

भिवाड़ी में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई, अग्रवाल समाज के लोगो को सम्मानित किया

भिवाड़ी अग्रसेन जयंती न्यूज़

भिवाड़ी में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव शहर के श्री अग्रसेन भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिगनेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड गुड़गांव के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अग्रवाल समाज के संरक्षक, पूर्व अध्यक्षों, महासचिव रुपेश सर्राफ, वित्त सचिव एम.एम.गुप्ता व वैश्य विकास चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सी.ए.बृज मोहन अग्रवाल यूथ के सदस्यों सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर झंडा रोहण और दीप प्रज्जवलन कर लिया गया।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

समाज के राजकीय कर्मचारियों का किया सम्मान

इस दौरान अग्रवाल समाज के सभी लोगों में महाराजा अग्रसेन एंव कुल देवी आराध्य माता लक्ष्मी जी की आरती की। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों, वैश्य विकास महासंघ के पदाधिकारियों एंव उनकी टीम का अग्रवाल समाज के लोगों का समाज के राजकीय कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रवि अग्रवाल ने बाबा श्री खाटूश्याम की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही भगवन श्री राम जी वंशज एंव कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी के उपासक श्री अग्रसेन महाराजा के बारे में विस्तार बताया।

अग्रसेन जयंती में क्या-क्या कार्यक्रम हुए थे

इस कार्यक्रम में दिल्ली से आई पार्टी और कलाकारों ने महाराजा श्री अग्रसेन के आदर्शों व विचार धरा पर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। साथ के द्वारा चलाए जा रहे एक ईंट एक रुपया अभियान के बारे में बखूबी संदेश दिया। कलाकारों के द्वारा स्वागतम गीत, राजस्थानी नृत्य, चरी नृत्य, दुर्गा, काली, सरस्वती नाटिका, कृष्ण बंदना, महिषासुर मर्दनी सहित अनेक प्रकार की मनमोहक झांकियो की प्रस्तुतियां दी।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
See also  बघाना गांव में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर सुसाइड किया, घर के पीछे लटके मिले

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में साक्षरता दिवस का आयोजन, एनजीओ के संस्थापक को अवार्ड से सम्मानित किया गया

इस दौरान अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मंगल अग्रवाल ने पुरे साल किये रंगा रंग कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही सत्र में विशेष सहयोग करने वाले सभी अग्रवाल समाज के लोगों का सम्मान किया। आगामी सत्र के अध्यक्ष डॉ. नीरज अग्रवाल एंव उनकी टीम का स्वागत वर्तमान टीम और पूर्व अध्यक्ष सहित संरक्षक ने किया।

अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल रहे

इस दौरान अग्रवाल समाज अध्यक्ष मंगल अग्रवाल, महासचिव रुपेश सर्राफ, वित्त सचिव एम.एम.गुप्ता, वैश्य विकास चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सी.ए.बृज मोहन अग्रवाल, सचिव मुकेश जैन, वित्त सचिव नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष मुकेश जैन, शैलेन्द्र सिंघल, गोविंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, एडवोकेट अजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीए गुलाब अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एंव महिला मंडल अध्यक्ष धारणा गोयल, महासचिव सोनिया गर्ग, वित्त सचिव नीता अग्रवाल, शालू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निधि गोयल, रजनी अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, डॉ. निवेदिता अग्रवाल, माधुरी गुप्ता, वैभव गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज की महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *