भिवाड़ी जिले की हवा देश में सबसे ज्यादा जहरीली है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर एक्यूआई लेवर 348 रहा। वहीं दूसरी देश की राजधानी दिल्ली भिवाड़ी के बाद एयर पॉल्यूशन में दूसरे नंबर पर रहा।
शहरो में पॉल्यूशन का बुरा हाल
दिवाली से पहले राजस्थान की हवा खराब होने लगी है। प्रदेश में दिल्ली और हरियाणा की सीमा से लगने वाला भिवाड़ी जिला वायु प्रदूषण के मामले में देश सबसे ज्यादा प्रदूषित है। भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 तक पहुंच गया। इसके साथ ही यहां पीएम 10 का स्तर 447 तक पहुंच गया। वायु प्रदूषण का स्तर यहाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से तय मानकों से 19.9 गुना ज्यादा पाया गया है। इसमें से सबसे ज्यादा प्रदूषण रीको इंडस्ट्रीय एरिया है।
राजस्थान के किस जिले में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है
राजस्थान के ज्यादातर शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स में पूर्व श्रेणी में दर्ज किए गए है। इनमें से बीकानेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल है।
ये भी पढ़े: अलवर बाईपास के ग्रीन एरिया में डाला जा रहा है गंदा पानी, दुर्गंध से परेशान दुकानदार
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मौसम में आ रहे बदलाव के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।
दिवाली पर आतिशबाजी की अनुमति
दिवाली के मौके पर होने वाली आतिशबाजी के कारण अभी आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण में और इजाफा होगा। सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में सिर्फ दो घंटे के लिए आतिशबाजी की अनुमति दी है। पटाखों की धुंआ से शहरों में इसके तीन से चार गुना तक बढ़ जाने की आशंका है।