टपूकड़ा में पुराने बस स्टैंड पर स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

टपूकड़ा के पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में कुछ कारणों से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। यह गोदाम मालिक के घर के पास स्थित था। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद ने फायरब्रिगेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फायर स्टेशन के कर्मचारी ने बताया

नगर परिषद् दिनेश ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि टपूकड़ा के एक गोदाम में आग लग गई। इस पर डीसीपीओ दिनेश, पुष्कर, फायरमैन नवीन और नीरज को दमकल गाड़ी के साथ मौके पर भेजा गया। खुशखेड़ा दमकल स्टेशन को भी सूचित किया गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी सूरज सिनेमा के पास गत्ते की कंपनी में लगी आग

जिसके बाद वहां से ड्राइवर अनुप और फायरमैन गौरव एक अन्य दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों दमकल गाड़ियों ने मिलकर बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।

गोदाम के मालिक लोकेश गोयल ने बताया

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान सोनू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है, जिसका गोदाम टपूकड़ा के पुराने बस स्टैंड पर स्थित है और गोदाम में कुछ कारणों से आग लगी थी। इस घटना की सूचना तत्काल टपूकड़ा पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग बुझाने का कार्य किया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इस आग में गोदाम का पुराना सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में टी-20 क्रिकेट मैच खन्ना टाइगर और ट्रिकस्टार क्रिकेट टीम, 70 रनों से खन्ना टाइगर ने जीता मैच