Headlines

टपूकड़ा में पुराने बस स्टैंड पर स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

टपूकड़ा के पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में कुछ कारणों से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। यह गोदाम मालिक के घर के पास स्थित था। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा। आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद ने फायरब्रिगेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

फायर स्टेशन के कर्मचारी ने बताया

नगर परिषद् दिनेश ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि टपूकड़ा के एक गोदाम में आग लग गई। इस पर डीसीपीओ दिनेश, पुष्कर, फायरमैन नवीन और नीरज को दमकल गाड़ी के साथ मौके पर भेजा गया। खुशखेड़ा दमकल स्टेशन को भी सूचित किया गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी सूरज सिनेमा के पास गत्ते की कंपनी में लगी आग

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

जिसके बाद वहां से ड्राइवर अनुप और फायरमैन गौरव एक अन्य दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों दमकल गाड़ियों ने मिलकर बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।

गोदाम के मालिक लोकेश गोयल ने बताया

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान सोनू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है, जिसका गोदाम टपूकड़ा के पुराने बस स्टैंड पर स्थित है और गोदाम में कुछ कारणों से आग लगी थी। इस घटना की सूचना तत्काल टपूकड़ा पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग बुझाने का कार्य किया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इस आग में गोदाम का पुराना सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  कोटकासिम में एक टन कॉपर से भरी ब्रेजा गाडी को लुटा, बदमाशों गाड़ी को छोड़ फरार
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now