चौपानकी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बदमाशों ने खेतों में लगे करीब चार ट्रांसफॉर्म चोरी कर लिए। इन ट्रांसफार्मर की कीमत करीब दो लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है। इस घटना को लेकर टपूकड़ा बिजली विभाग के जेईएन ऋषि सिंह ने चौपानकी थाने में मामला दर्ज कराया है।
टपूकड़ा बिजली विभाग के जेईएन ऋषि सिंह ने बताया
उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल दो लाख 80 हजार रूपये के ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। इनमे से जीवाणा गांव निवासी अब्दुल्ला के खेत में लगा ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया। वही पर झिवाना के नाई की ढाणी में सुनील का ट्रांसफॉर्मर भी चोरी हुआ। इसी तरह ग्वालदा गांव के आबिद के खेत में लगा 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर भी चोरी हो गया।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी इंडस्ट्री में ना पर्याप्त बिजली, ना कोई सुरक्षा, चौपानकी के गांव में समस्या बढ़ती जा रही है
झिवाना के आज़ाद, खुर्शीद और शौकीन के खेतों में लगे 16 केवी के सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर भी चोरी कर लिए गए। यह ट्रांसफॉर्मर अलग-अलग दिन चोरी किए गए।
बदमाशों ने ट्रांसफॉर्मर के साथ क्या किया
बदमाशों ने पहले ट्रांसफॉर्मर को खोलकर टंकी से नीचे उतारा और फिर उसमें लगी पीपल की कॉइल और तेल को चोरी कर लिया और बचे हुए लोहे को खोल और अन्य लोहे की पत्तियां खेतों में ही छोड़कर वे फरार हो गए। जेईएन की शिकायत पर चौपानकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र में जाँच कर रही है, ताकि चोरो तक पंहुचा जा सके।