Headlines

बदमाशों ने खेतों में लगे 4 ट्रांसफार्मर से कॉपर और ऑयल चोरी किए, जेईएन ने मामला दर्ज कराया

भिवाड़ी चौपानकी न्यूज़

चौपानकी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बदमाशों ने खेतों में लगे करीब चार ट्रांसफॉर्म चोरी कर लिए। इन ट्रांसफार्मर की कीमत करीब दो लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है। इस घटना को लेकर टपूकड़ा बिजली विभाग के जेईएन ऋषि सिंह ने चौपानकी थाने में मामला दर्ज कराया है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

टपूकड़ा बिजली विभाग के जेईएन ऋषि सिंह ने बताया

उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल दो लाख 80 हजार रूपये के ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गए। इनमे से जीवाणा गांव निवासी अब्दुल्ला के खेत में लगा ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया। वही पर झिवाना के नाई की ढाणी में सुनील का ट्रांसफॉर्मर भी चोरी हुआ। इसी तरह ग्वालदा गांव के आबिद के खेत में लगा 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर भी चोरी हो गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी इंडस्ट्री में ना पर्याप्त बिजली, ना कोई सुरक्षा, चौपानकी के गांव में समस्या बढ़ती जा रही है

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

झिवाना के आज़ाद, खुर्शीद और शौकीन के खेतों में लगे 16 केवी के सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर भी चोरी कर लिए गए। यह ट्रांसफॉर्मर अलग-अलग दिन चोरी किए गए।

बदमाशों ने ट्रांसफॉर्मर के साथ क्या किया

बदमाशों ने पहले ट्रांसफॉर्मर को खोलकर टंकी से नीचे उतारा और फिर उसमें लगी पीपल की कॉइल और तेल को चोरी कर लिया और बचे हुए लोहे को खोल और अन्य लोहे की पत्तियां खेतों में ही छोड़कर वे फरार हो गए। जेईएन की शिकायत पर चौपानकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र में जाँच कर रही है, ताकि चोरो तक पंहुचा जा सके।

पोस्ट को शेयर करे
See also  जलभराव ने अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे को किया बंद, जलभराव को लेकर लोगो को परेशानी
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now