Headlines

चौपानकी से दो युवक किशनगढ़ बास के गांव बोन्द्राका में अपनी ससुराल जा रहे थे, उनकी गाड़ी खेत में जा पलटी

तिजारा भिवाड़ी

तिजारा के भिंडूसी के पास एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिसमे गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। उसके बाद उन दोनों युवक को जिला अस्पताल अलवर के लिए भेजा गया। इसमें से एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दूसरे युवक को सामान्य चोटें आई।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

चौपानकी के निवासी समीर खान ने बताया

उन्होंने बताया कि उनका बेटा नाजिम और शाहीन चौपानकी से किशनगढ़ बास के गांव बोन्द्राका अपने ससुराल जा रहे थे, रास्ते में भिंडूसी के पास उनकी गाड़ी स्कॉर्पियों किसी कारण से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गाड़ी में फंस गए।

ये भी पढ़े: मीठियावास मोड़ पर ट्रक ने बाइक पर सवार पिता और ढाई साल की बच्ची को कुचला और दोनों की मौत हो गई

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

यह देखकर आसपास के लोग जुट गए और लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकालकर अलवर अस्पताल में भेज दिया। सूचना मिलने के बाद समीर अलवर अस्पताल में पहुंचे।

नाजिम और शाहीन की हालत

नाजिम और शाहीन दोनों को चोटें लगी है। दोनों गंभीर हालत में है। दोनों का इलाज अलवर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। नाजिम अभी बेहोश है। शाहीन के कम चोटें आई है। जिसका इलाज चल रहा है। अभी इस घटना को लेकर किसी के पक्ष में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  मिर्चोनी गांव में हुई फायरिंग का मामला, अरशद के शव को किया सुपुर्द-ए-खाक, ग्रामीणों परिजनों की मांग
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now