Headlines

तिजारा थाना पुलिस ने दो साइबर ठगी को गिरफ्तार किया और दोनों से पूछताछ हो रही है

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

तिजारा थाना पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर ऑपरेशन शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। बदमाश पुराने सिक्के, नोट खरीदने और बेचने के नाम पर एडवांस लेकर उनसे ठगी करने का काम करते थे।

तिजारा थाना अधिकारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया

उन्होंने बताया कि दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र के मुसेपुर व बाघोर के जंगलों में दो लड़के एकांत में बैठकर ठगी कर रहे थे। इस पर सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार और सुहेल को मौके पर भेजा गया। पुलिस जैसे ही मौके पर वहां पहुंची, तो वह दो बैठे हुए दिखाई दिए। वह मोबाइल से लोगों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देखकर वह दोनों भागने लगे, तो दोनों को ही पुलिस ने घेरकर दबोच लिया।

दोनों आरोपी की पहचान

इनमें से एक बदमाश तिजारा के रायपुर गांव का रहने वाला शाहरुख़ पुत्र इलियास और दूसरा तिजारा के बागोर गांव का रहने वाला इसराफ़ पुत्र जर्शेद है। पुलिस दोनों बदमाशों से मोबाइल जप्त कर मोबाइलों को चैक किया,

ये भी पढ़े: तिजारा पुलिस हत्या करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, 6 महीने से थे फरार

तो उसमे प्राइवेट कंपनियों के बारकोड और उनके झूठे विज्ञापनों के द्वारा ठगी करने के सबूत पाए गए। पुलिस ने जब दोनों ही बदमाशों के साथ कड़ाई से पूछताछ की।

दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया

दोनों आरोपी ने बताया कि ये लोग व्हाट्सएप्प के जरिए प्राइवेट कंपनियों में नौकरी लगाने और अन्य तरह के प्रलोभन देकर उनको अपने झांसे में लेते है और उसके बाद उनसे एडवांस में राशि मंगवा लेते है। इसके साथ ही दूसरे लोगों की फर्जी आईटी बनाने के साथ ही उनमें ऐप इंस्टॉल कर दूसरे लोगों के फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कंपनी की आई कार्ड, एफबीआई आईडी, पुलिस कर्मियों की आईडी बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार