Headlines

तिजारा पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड अभियान में तीन साइबर ठगों को पकड़ा और 8 मोबाइल जब्त किए

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

तिजारा पुलिस ने ऑपरेशन शील्ड अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर डोटाना गांव की पहाड़ियों के पीछे जरौली की तरफ जंगल से आरोपियों को पकड़ा गया।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया

उन्होंने कहा पकडे गए आरोपियों में बरेला निवासी सुबीन, शकील और वसीम शामिल है। इन्हें मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भरतपुर की आईडी से जारी किए गए गए 8 मोबाइल फोन जब्त किए है।

ये भी पढ़े: तिजारा थाना पुलिस ने दो साइबर ठगी को गिरफ्तार किया और दोनों से पूछताछ हो रही है

पुलिस की जाँच से पता चला

पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल से जाँच कि, तो पता चला कि उनके मोबाइल में बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री और लोगों को भेजे गए लुभावने विज्ञापन के फुटेज मौजूद थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस अभियान के तहत शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने भी एक अन्य साइबर ठग हमीराका निवासी तालीम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  सलारपुर गांव में 12 साल बाद 172 काश्तकारों को मिले विकसित प्लाट, 1456 भूखंडो की हुई लॉटरी प्रकिया