Headlines

खैरथल-तिजारा जिले में एक नवजात शिशु की लाश मिली, गला घोंटकर मारा गया था, नीचे का हिस्सा कुत्ते खा गए

खैरथल तिजारा न्यूज़

खैरथल-तिजारा जिले में एक नवजात की लाश मिली। नवजात के सीने से नीचे का हिस्सा कुत्ते खा चुके थे। गले पर कपडे की रस्सी कसी हुई थी। ग्राउंड में खेलने गए बच्चे को नीले रंग की पोटली में सिर दिखा तो परिजनों को सूचना दी गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पहुंचाया। यह मामला कोटकासिम थाना इलाके के पाटन अहीर गांव का है।

डॉक्टर ने बताया

डॉक्टर ने कहा कि इस नवजात बच्चे का कपडे से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया और फिर शव को कपडे में बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया।

एएसआई ओमप्रकाश ने बताया

उन्होंने बताया कि पाटन अहीर गांव में कोटकासिम रोड पर एक मैदान है। वहां पर कुछ लड़के मैदान में खेलने गए थे। उन्होंने ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में एक नीले रंग के कपडे में बच्चे का सिर नजर आया। इस पर उन्होंने गांव जाकर परिजनों को इसके बारे में बताया। गांव वाले मैदान पहुंचे, तो कपडे ने नवजात का क्षत-विक्षत शव मिला। उसके बाद गांव वालों ने पुलिस कंट्रोल रूम को शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कोटकासिम अस्पताल में पहुंचाया।

नवजात का पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाकर कोटकासिम में ही श्मशान घाट के पास नर्सरी में दफनाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

ये भी पढ़े: बघाना गांव में एक विवाहिता ने अपने दो साल के बेटे के साथ फंदा लगाकर सुसाइड किया, घर के पीछे लटके मिले

See also  Bhiwadi News: धारूहेड़ा-भिवाड़ी की पुलिस पीछे हटी, अपने-अपने क्षेत्र में लगाए बैरिकेड्स

वह आसपास के अस्पतालों में एक-दो दिन में होने वाले डिलीवरी केस के बारे में जानकारी जुटा रहे है। नवजात के माता-पिता की पहचान करने की कोशिश कर रहे है।

कोटकासिम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह ने बताया

उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के शरीर में सिर्फ सिर, सीना और दो हाथ थे और गले पर एक कपडे की रस्सी कसकर बंधी हुई थी। इस कपडे से बच्चे को गला घोंटकर मारा गया था। इसके बाद शव को कपडे में बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे का सीने से नीचे का हिस्सा गायब था, जिसको कुत्ता खा गया। ऐसे में वह नवजात के जेंडर तक की पहचान नहीं कर सके कि वह लड़का है या लड़की।

पोस्ट को शेयर करे