Headlines

टपूकड़ा पुलिस ने उन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो सोशल मिडिया के जरिए लोगों से ठगी करते थे

टपूकड़ा न्यूज़

टपूकड़ा पुलिस ने साइबर अपराध में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइबर ठग और तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी रोबिन फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए लोगों से ठगी करता था और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से ठगी के पैसे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर करवाता था।

मुख्य आरोपी रोबिन को पकड़ा

साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की सूचना पर पुलिस ने नाखनोल गांव से आरोपी रोबिन को पकड़ा। उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसमे फर्जी फेसबुक आईडी से की गई ठगी के सबूत मिले।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस ने पांच साइबर ठगी को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल फोन, 82 हजार रूपये और 3 एटीएसम कार्ड बरामद

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पता चला कि वह ठगी के पैसे पेट्रोल पंप के खाते में भेजता था और वहां सेल्समैन से मिलीभगत कर नकद निकाल लेता था।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी शामिल थे

पुलिस ने इन सब की जाँच की, तो सामने आया कि पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारी अंकित, सचिन और बादाम उर्फ़ राम इस धोखाधड़ी में शामिल थे। ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और ठगी के पैसों को नकद में बदलने के एवज में तीन प्रतिशत कमीशन लेते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कुल सात मोबाइल फोन जब्त किए। थाना अधिकारी राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  टपूकड़ा एसडीएम समेत भिवाड़ी के दो DSP के तबादला, 155 पुलिस अधीक्षक का भी हुआ तबादला