भिवाड़ी के अरावली विहार सेक्टर-11 में घर के बाहर खड़ी पिकअप चोरी हो गई। चोरी क्रेटा कार में आए और चार मिनट में गाड़ी को स्टार्ट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित धीरज चौहान ने बताया
उन्होंने बताया कि उनकी पिकअप गाड़ी महेंद्रगढ़-नारनौल का निवासी संदीप कुमार चलाता था, जो भिवाड़ी में किराए पर रहता है। संदीप ने पिकअप को लॉक कर घर के सामने खड़ा किया था। लेकिन कुछ बदमाश क्रेटा कार में पहुंचे और कुछ मिनट में गाड़ी को लेकर फरार हो गए। जब संदीप को गाड़ी न दिखी, तो उसने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
चार मिनटों में पिकअप चोरी
पिकअप की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है कि बदमाश क्रेटा कार में सवार होकर आए थे। उसमे से एक बदमाश कार में से नीचे उतरा और
ये भी पढ़े: अलवर बाइपास पर वी-स्क्वायर मॉल के सामने से बदमाश ने एक कार चोरी की और कहा 20-25 में छोड़ जायेंगे
पिकअप के गेट खोलकर अंदर बैठ गया। उसके बाद वह पिकअप में चार मिनट बैठने के बाद उसने गाड़ी को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
पीड़ित ने भिवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई और उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार और चोरी हुई पिकअप की बरामदगी की मांग की। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जाँच में जुट गई है।