Headlines

भिवाड़ी के अजंता केमिकल्स फ़ैक्ट्री में आग लगी, आग लगने का कारण नहीं पता चला

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र न्यूज़

भिवाड़ी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अजंता केमिकल्स फ़ैक्ट्री में आग लग गई। कंपनी में आग केमिकल के टैंक में लगी, जिससे कंपनी में अफरा-तफरी मच गई और काम कर रहे कर्मचारी दौड़कर बाहर निकल गए। आग की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रीको फायर स्टेशन की दो फायर बिग्रेड गाड़ियों ने थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया।

रिको फायर इंचार्ज राजू ने बताया

उन्होंने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली। उसके मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को भेजा गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कंपनी में खाने के कलर बनाने का काम होता है। कंपनी में अभी आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी सूरज सिनेमा के पास गत्ते की कंपनी में लगी आग

कंपनी में आग का कारण

कंपनी में आग लगने पर तुरंत सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। उसका पता लगाया जा रहा है। आग के कारण कितना नुकसान हुआ, इसका भी आकलन लगाया जा रहा है। आग के कारण किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  Alwar bypass road: प्रशासन ने भी मिट्टी डलवा कर रोका नाले का गंदा पानी