भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में एक सनसनीखेज मामले सामने आया। टपूकड़ा के एसडीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान का शव सरसों के खेत में पडा मिला था। वह रेवाड़ी का निवासी कमल कुमार है। वह भिवाड़ी के सेक्टर 4 में आलमपुर की ढाणी में किराये पर रह रहा था।
होमगार्ड कमल कुमार के बारे में
पुलिस ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से टपूकड़ा में तैनात था। वह होमगार्ड के पद पर भर्ती हुआ था। वह एसडीएम कार्यालय में ड्यूटी करने के बाद वह कमरे पर नहीं पहुचा। घर नहीं पहुचने पर स्वजनो ने उसकी काफी तलाश् की तथा उसके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल नही उठाया गया। उसके बाद जवाब नहीं मिलने पर घर नही आने पर परिजनों ने यूआईटी थाने में लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया।
भिवाड़ी थाना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों को खेत में उसका शव देखा था। सुचना मिलने के बाद भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र नांगलिया में आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस जाँच कर रही है
उन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी निवासी शमशेर सिंह और उसके बेटे प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक का पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों के मौजूदगी में कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।