तिजारा के श्रीमोनी बाबा गोशाला एंव आश्रम सूरजमुखी में नीदरलैंड से 15 पर्यटक पहुंचे। लुडेंस के नेतृत्व में आए इन पर्यटकों ने दो घंटे गोशाला में बिताए। गोशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव और कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर और पगड़ी पहनाकर पर्यटकों का स्वागत किया। उन्हें गऊ माता की तस्वीर भी भेंट की गई।
पर्यटकों ने क्या-क्या किया
पर्यटकों ने गोशाला में गायों के पालन की तकनीक का गहराई से अध्ययन किया। उन्होंने गोबर के उपयोग और अन्य व्यवस्थाओं को भी समझा।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी में गौ तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया, पांच गाय को पुलिस ने मुक्त कराया
इसके साथ ही दूध और गोबर से बनने वाले उत्पादों की भी जानकारी ली। अफ्रीकी महिला पर्यटकों ने गोशाला की तस्वीर खींची और सेल्फी ली।
पर्यटकों ने कहा
उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण से उन्हें यहाँ की संस्कृति सीखने का मौका मिला। वे अपने देश में जाकर इसी तरह की उन्नति करेंगे। गोशाला में लगभग 900 गोवंश है।
सचिव देशपाल यादव ने कहा
उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति को समझने के लिए विदेशी पर्यटकों का गोशाला आना महत्वपूर्ण है। नीदरलैंड के पर्यटकों ने श्रद्धा से तिलक लगवाया और भारतीय गोपालन पध्दति को समझा। कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, देशपाल यादव, जसवंत सिंह, सरपंच रतिराम यादव, कर्मपाल, पवन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।