भिवाड़ी शहर में 3 मार्च से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, विभागों में टीम बनेगी

भिवाड़ी अतिक्रमण हटाओ अभियान न्यूज़

भिवाड़ी में सड़क किनारे तख़्त व खोखे लगाकर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को हटाने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहे है। नगर परिषद क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए बीड़ा, रीको, आरएचबी व नप के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। नप द्वारा शहर में यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

संयुक्त टीम कहा-कहा पर अतिक्रमण करेगी

संयुक्त टीम द्वारा शहर के सभी चौक चौराहें, पार्क, मार्केट, सब्जी मंडी व अस्पताल के पास तख्त व खोखे लगाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा। क्षेत्र में पहले भी नगर परिषद की टीम द्वारा शहर के सेंट्रल मार्केट व

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 48 बदमाशों को गिरफ्तार किया

जिला अस्पताल, यूआईटी सेक्टर चार सब्जी मंडी के आसपास के क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ गई और मार्केट में अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर पैर पसार लिए।

किन क्षेत्रों में फैला है अस्थाई अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के सबसे प्रमुख बाजार सेंट्रल मार्केट, समतल चौक, हरचंदपुर, भिवाड़ी मोड़, मनसा चौक, हेतराम चौक, सेंट्रल पार्क, अलवर बाइपास, खानपुर चौक, भगत सिंह कॉलोनी व यूआईटी व आरएचबी सेक्टरों सहित अन्य क्षेत्रों के पास अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान में कौन-कौन शामिल है

इस अभियान में नगर परिषद से दिनेश कुमार मीणा, आरएचबी से देशराज मीणा व गोपाल शर्मा, बीड़ा से जेईएन शंकर सिंह नरुका व संदीप गुप्ता, रीको प्रथम अजय पाल, रीको सेकेंड से गुरमीत सिंह व पुलिस शामिल रहेंगे। शहर में तीन मार्च से अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसमें रीको, नप, आरएचबी व बीड़ा के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर 9 में एक महिला के पति ने मारपीट की और महिला ने परेशान होकर जहर पी लिया