Headlines

भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे

भिवाड़ी खुशखेड़ा न्यूज़

भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कंपनी में मौजूद लोगों में और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग की सुचना मिलाने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग के इंचार्ज राजू खान ने बताया

उन्होंने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी। उन्हें यह सूचना मिली थी कि भिवाड़ी के खुशखेड़ा में एक कंपनी में आग लग गई है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धर लिया।

ये भी पढ़े: टपूकड़ा में पुराने बस स्टैंड पर स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों को खाली कराया।

दमकल प्रभारी राजू ने बताया

उन्होंने बताया कि  कंपनी में एल्युमिनियम की सिल्लियां रखी हुई थी। आग लगने के बाद कंपनी में काम कर रहे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। आग के कारण कंपनी को नुकसान हुआ। कंपनी में आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। सूचना पर पहुंची दमकल के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। भिवाड़ी में कुछ महीने में दो कंपनियों में भीषण आग लग चुकी है। आग लगाने के कारण कंपनी में कुछ मजदूरों की मौत हो गई थी।

पोस्ट को शेयर करे
See also  अलवर बाईपास के ग्रीन एरिया में डाला जा रहा है गंदा पानी, दुर्गंध से परेशान दुकानदार