तिजारा के गिरधरकी स्थित शीतला माता मंदिर में एक बदमाश ने दानपात्र लूटने का प्रयास किया और विरोध करने पर पुजारी की पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुजारी की पत्नी पर कैसे हुआ हमला
उन्होंने कहा कि आरोपी भूपेंद्र उर्फ़ गोलू जांगिड़ ने धारदार हथियार लेकर मंदिर में घुसा और दानपात्र तोड़ने लगा। पुजारी की पत्नी प्रेमवती ने जब आवाज सुनकर आई और उसने बदमाश को दानपात्र तोड़ते हुए देखा, तो वह बदमाश को रोकने गई। आरोपी ने पुजारी की पत्नी का गला दबाया और सिर को तख्त पर पटका। उसके बाद उसने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला भी किया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
उनकी चीखे सुनकर पुजारी भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद आरोपी ने पुजारी पर भी हमला करने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़े: खैरथल-तिजारा जिले में एक नवजात शिशु की लाश मिली, गला घोंटकर मारा गया था, नीचे का हिस्सा कुत्ते खा गए
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमवती को तिजारा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखर अलवर रेफर कर दिया।
पुजारी ने बताया
उन्होंने बताया कि वह कई साल से मंदिर में सेवा कर रहे है और परिवार के साथ मंदिर परिसर में ही रहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच करना शुरू कर दिया है।