Headlines

भिवाड़ी में तेज रफ्तार से ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत हो गई, ट्रक ड्राइवर फरार

भिवाड़ी बेरियल न्यूज़

भिवाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दो लोगों को मामूली चोट आई। यह घटना खोहरी बेरियल से बीकेटी कंपनी जाने वाले सड़क पर हुआ।

घायल अभिषेक कुमार ने बताया

उन्होंने बताया कि उसके मामा दिनेश सिंह अपने बेटे अमन और उसके साथ कंपनी जा रहे थे। अमन बीच में और मामा दिनेश के पीछे बैठे हुए थे। इस दौरान वह बाइक चला रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के फूल बाग थाना के अंतर्गत एटीएम मशीन के ट्रक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी, ट्रक ड्राइवर फरार

जिसके कारण बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक दिनेश को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वही दूसरी और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। दिनेश सिंह कई साल से बीकेटी कंपनी में कार्यरत थे और भिवाड़ी के सांथलका में वह अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के टपूकड़ा से फेक आर्मी आई डी बनाकर ठगी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार