Headlines

टपूकड़ा से सवारियों से भरा टैंपो पलट गया, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई, 14 महिला मजूदर के जा रही थी

भिवाड़ी टपूकड़ा न्यूज़

थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास मजदूरी के लिए जा रहे लगभग 14 मजदूर महिला को एक सवारी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे एक महिला की मौत हो गई और आठ महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, पांच मजदूरों का इलाज कोटकासिम अस्पताल में चल रहा है।

घटना कौन घायल हुआ

टपूकड़ा के एक टैंपो चालक ने 14 महिला मजदूरों को टपूकड़ा से गुणसार ले जा रहे था। रास्ते में पुर गांव के पास अचानक सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के प्रयास में टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में टैंपो में सवार 70 वर्षीय महिला दर्शी देवी, पत्नी बंसी राम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सात अन्य महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसमें से नेहा, पत्नी धर्मवीर और मंजू पत्नी नरेंद्र गंभीर हालत में अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घायल महिला कौन-कौन है

घायल महिलाओं में काजल, पुत्री विनोद कुमार, नेहा-पुत्री धर्मपाल, ममता-पत्नी वीर सिंह, अनीता-पत्नी वीर सिंह, कविता-पत्नी विनोद कुमार और गीता पत्नी विक्रम शामिल है।

ये भी पढ़े: महिला कर्मचारियों से भरी बस और एक पिकअप में भिड़ंत, 16 महिलाओं सहित 20 लोग घायल

मौके पर पहुंची कोटकासिम थाना पुलिस ने सभी घायलों को कोटकासिम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है।

मृतक महिला का पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने टैंपो को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। मृतक दर्शी देवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

पोस्ट को शेयर करे
READ  कमलेश ज्वेलर्स के हत्यारे को उसी के चाचा ने पकड़वाया, दो और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा