भिवाड़ी में बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर दर्शन करने आये एक श्रद्धालु की पहाड़ से नीचे गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सुचना के बाद मौके पर पहुंची यूआईटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
यूआईटी थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर गोधान की तरफ जाने वाली पहाड़ी के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और पुरे मामले की जानकारी जुटाई। पहाड़ से पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी के बाबा मोहन राम की पहाड़ी पर मिला एक महिला का शव, एफएसएल टीम सबूत जुटा रही है
मृतक के शरीर पर गिरने से कई जगह चोट के निशान लगे है और उसके दोनों पैर टूट गए है। सर पर गंभीर चोट लगी है। पहाड़ के ऊपर गिरने से पुरे शरीर पर घास-फूस और झाड़ियां भी चिपकी है।
मृतक की पहचान
पहाड़ से गिरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रहे है। पहचान होने के बाद ही परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।