Headlines

भिवाड़ी में वायु प्रदूषण हुआ जहरीला, एक्यूआई का स्तर 454 से पार, दिल्ली भी हुआ एक्यूआई का शिकार

भिवाड़ी अलवर न्यूज़

भिवाड़ी में अलवर सहित दिल्ली और गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्थिति में पहुँच चुका है। भिवाड़ी में वायु प्रदूषण का स्तर खतरे को पार कर चुका है, जबकि अलवर में एक्यूआई 200 से ज्यादा पहुंच चुका है। इस प्रदूषण के कारण लोगों को साँस लेने में परेशानी हो रही है और साथ ही आँखों में जलन भी हो रही है। भिवाड़ी में एक्यूआई का स्तर 454 तक पहुंच गया है, जो कि राजस्थान में सबसे पहले नंबर पर रहा है।

सरकारी कामों पर पाबंदी

भिवाड़ी में प्रदूषण का स्मॉग छाया हुआ है। वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप लागू हो चुका है, जिसमें कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई है। इसके चलते लोगों ने मास्क लगाकर शहर में निकल रहे है। अलवर के खनन कार्य और निर्माण कार्यो पर रोक लगाने के आदेश दिए। इसके साथ ही सरकारी फ्लाई ओवर, मेट्रो व रेलवे के कामों पर भी पाबंदी लगाई है।

दिल्ली एनसीआर में पाबंदी का आदेश

दिल्ली एनसीआर के सभी राज्यों में छठी से लेकर 12वीं तक बच्चों की ऑनलाइन करने की सिफारिश की है। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर रीजन में सरकारों को निर्देश दिया है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति देखते हुए 12वीं तक के स्कूल बंद करने पर फैसला लें।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में बढ़ा ज्यादा प्रदूषण, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है, ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल

एक्यूआई का स्तर नीचे लाने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 3 और स्टेज 4 के सभी जरुरी प्रतिबंधों को लागू किया जाए। वहीं जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि स्कूल बंद करने के संबंध में में ही राज्य सरकार निर्देश मिलेंगे, उसका तुरंत पालन किया जाएगा।

See also  Bhiwadi ESI Hospital में पुनर्भुगतान में देरी: भिवाड़ी के श्रमिक मज़बूरी में करा रहे निजी अस्पतालों में इलाज

राजस्थान के जिलों में AQI का स्तर 200 से ज्यादा

प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर इलाकों पर पड़ रहा है, जिसका कारण AQI का स्तर 300 के पार पहुंच गया। एक्यूआई का स्तर भिवाड़ी, करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया, लेकिन राजस्थान के कुल 26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा दर्ज किया गया। सबसे साफ हवा दक्षिणी राजस्थान में दर्ज की गई, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं।

जिलों के नाम AQI लेवल
भिवाड़ी 398
करौली 320
बीकानेर 300
धौलपुर 294
झुंझुनूं292
सीकर262
चुरू 246
जयपुर208
अलवर 233
भरतपुर267
बांरा202
झालावाड़172
दौसा197
झालावाड़172
नागौर172
जोधपुर154
सवाईमाधोपुर151
बूंदी147
कोटा145
चितौड़गढ़136
उदयपुर133
जौसलमेर132
हनुमानगढ़132
भीलवाड़ा130
 डूंगरपुर 111
बांसवाड़ा106
पाली112
जालौर 104
पोस्ट को शेयर करे