Headlines

भिवाड़ी के नीलम चौक पर स्थित विघुत विभाग में खैरथल के सभी बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

खैरथल भिवाड़ी

राजस्थान सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों के निजीकरण को लेकर लगातार खैरथल जिले में इसका विरोध किया जा रहा है। खैरथल जिले के सभी बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भिवाड़ी के नीलम चौक पर स्थित विघुत विभाग के कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन होस में आओ जैसे नारे लगाते हुए नारेबाजी की।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बिजली विभाग का धरना प्रदर्शन

सांकेतिक धरने के बाद सभी अधिकारियों ने भिवाड़ी के बिजली विभाग कार्यालय में विभाग के अधिकारी एस सी महावर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए जिला मुख्यालय खैरथल के लिए निकल गए।

निजीकरण के विरोध के कारण

  • सामरिक सुरक्षा पर प्रभाव– निजीकरण से सामरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
  • बेरोजगारी का बढ़ना– ऊर्जा क्षेत्र में स्थाई रोजगार के अवसर खत्म हो जाएंगे।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पहुंचे इमरान खान लोगो के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन, सरकार को अंधी बहरी, विधायक हुए

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
  • लाभ-हानि के सिद्धांत पर प्रभाव– विघुत विभाग राज्य सरकार द्वारा बिना बिना लाभ-हानि के सिद्धांत पर संचालित होता है, लेकिन निजीकरण से यह बदल सकता है।
  • घरेलू उपभोक्ताओं पर बोझ– निजी हाथों में जाने से घरेलू उपभाक्ताओं के लिए बिजली महंगी होने की संभावना है।

प्रदर्शनकारियों की मांग

कर्मचारियों की मांग है कि राज्य सरकार तुरंत इस प्रस्ताव को रद्द करे और विघुत विभाग को सरकारी नियंत्रण में बनाए रखे। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा है-विभाग का निजीकरण राज्य की जनता और कर्मचारियों दोनों के लिए हानिकारक होगा। वही बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एस सी महावर ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। जिसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 852 करोड़ के भूखंड़ों पर लगे नए उद्योग
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now