Headlines

भिवाड़ी में कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर फिर से वारदात, बदमाश चोरी करने आए थे, लेकिन नहीं कर पाए चोरी

भिवाड़ी कलेश ज्वैलर्स न्यूज़

भिवाड़ी में दुकानों पर त्यौहार के कारण माल का भरपूर स्टॉक है। सुभाष मार्केट और नंगलिया गांव में चोरों में वारदात का प्रयास किया। मोबाइल के शोरूम पर ऑनलाइन सिक्योरिटी होने के कारण उन्हें भागना पड़ा, लेकिन नंगलिया में कमलेश ज्वैलर्स के शोरूम पर सेंट्रल लॉक नहीं टूटने से वारदात टल गई। इसी फर्म पर दो महीने पहले डकैती हुई थी। जिसमे बदमाशों ने ज्वैलर जयसिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक बार फिर से कामेश ज्वेलर्स पर फिर से वारदात हुई है।

कमलेश ज्वैलर्स पर फिर से वारदात

नंगलिया गांव में कलेश ज्वेलर्स की दुकान का दोनों शटर तोड़ने में बदमाश कामयाब रहे। वह अंदर का सेंट्रल लोक नहीं तोड़ पाए। तभी किसी वाहन की रोशनी पड़ी तो वह भाग गए। इससे पहले भी शोरूम पर हुई हत्या और डकैत के दो मुख्य आरोपी अजय कादयान और अतुल राठी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ सकी है। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज में चोर बेखौफ शहर में घूम रहे है। कमलेश ज्वैलर्स की शॉप संभाल रहे कपिल सोनी ने कहा कि बदमाशों ने दुबारा वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

व्यापारियों ने कहा

व्यापारियों ने कहा कि दीपावली के चलते दुकानों में माल के स्टॉक की चिंता सताने लगी है। चोर रात में ही नहीं, बल्कि अब तो दिन में भी चोरी कर जा रहे है। उन्होंने फैशन प्वाइंट से दिनदहाड़े मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। विक्रेता गणेश ने बताया कि उनके पिता दुकान में सो रहे थे। उसी दौरान बाहर रैकी कर रहा एक लड़का दुकान में घुसकर मोबाइल उठा ले गया। घटनाओं से व्यापारी आक्रोशित है। व्यापारी का कहना है कि पुलिस की गश्त कहीं नहीं दिखती। सीसीटीवी में सिर्फ चोर ही दिखाई पड़ते है।

See also  भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 48 बदमाशों को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़े: भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार

चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़ने के प्रयास किए थे। चोरों ने कमलेश ज्वेलर्स के दुकान के ताले तोड़ दिए थे, लेकिन सेंटर लॉक नहीं तोड़ पाए और वहां से भाग गए थे। दोनों जगह वारदात करने में चोर असफल रहे।

देवेंद्र शर्मा ने बताया

उन्होंने बताया कि बदमाश थाना इंजार्च फूलबाग नंगलिया में ज्वैलर की दुकान से भागने के बाद वह सुभाष मार्केट में पहुंचे। वहां लवली मोबाइल शॉप का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं तोड़ पाए।

दुकानदार राजपाल ने बताया

उन्होंने बताया कि बाजार में स्थानीय व्यापारियों ने दिल्ली की एक सिक्योरिटी कंपनी से कैमरा सर्विलांस सेवा ले रखी है, जो 24 घंटे निगरानी करती है। बदमाश कैमरे पर दिखे तो उसी समय कंपनी के सिक्योरिटी ऑपरेटर के माइक पर आवाज देकर बदमाशों को भगाया।

पोस्ट को शेयर करे