Headlines

आबकारी निरोधक दल ने 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

भिवाड़ी तिजारा न्यूज़

आबकारी निरोधक दल ने इलाके के 12 गाँवो में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान चार मामले दर्ज किए गए है। आबकारी निरोधक दल ने धीरियावास, लाडमका की ढाणी, टपूकड़ा, गूंगा की ढाणी जखोपुर, मोधोपुर, मीठियावास नगला शाहबाद, शाहबाद, माजरा पीपली, बावनठेडी, तिजारा में दबिश दी। इस दौरान 177 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 48 बदमाशों को गिरफ्तार किया

कार्रवाई में कौन-कौन शामिल रहे

दल को शराब मिलने के बाद आरोपी फरार हो गए है। इस कार्रवाई में अमिमलाल प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भिवाड़ी, कुलभूषण मिश्रा सहायक आबकारी अधिकारी बहरोड़ व ईपीएफ जाब्ता मौजूद रहे और कार्रवाई करते कर्मचारी भी शामिल रहे।

पोस्ट को शेयर करे
See also  मंत्री टीका राम जूली बोले राजस्थान में गृह मंत्री जरुरी, व्यापरियों ने 6 घंटे तक हाईवे जाम किया