भिवाड़ी में आशियाना आंगन के समीप स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर दो विदेशी डॉलर बदलवाने के बहाने से गल्ले में से 65 हजार रूपये निकाल कर ले गए। दुकानदार ने पहले दिन हुई ठगी की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन दो विदेशी डॉलर बदलवाने उसी दुकान पर आए, लेकिन दुकान पर बैठा मुनीम माजरा समझ गया। उसने जैसे ही मालिक काे सूचित करने के लिए फोन मिलाया, दोनों विदेशी अपने दो अन्य विदेशी साथियों के साथ कार में बैठकर भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पहले दिन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
पीड़ित दुकानदार श्रवण ने बताया
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान आशियाना आंगन के समीप स्थित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। उनकी दुकान पर सूट-बूट पहने दो विदेशी उसकी दुकान पर आए।दुकान पर उसका मुनीम अशोक अपने नौकर जमरू के साथ बैठा था। एक विदेशी ने अशोक से पेचकस मांगा था। जब उसने पेचकस के रूपये देने के लिए पर्स निकाला था, तो उसमे काफी डॉलर थे। विदेशी ने अशोक को भारतीय मुद्रा दिखाने के लिए कहा। अशोक ने विदेशी को गल्ले में उस समय 85 हजार और 50 हजार रुपए की दो गड्डियां थी।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी अलवर बाईपास पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दो युवकों ने 60 हजार रूपये चोरी किये
विदेशी ने गल्ले में हाथ देकर दोनों गडि्डयों को निकाला और उसमें से चुपचाप 65 हजार रुपए निकालकर अपनी जेब में रख लिए। अशोक को इसका आभास नहीं हो इसलिए वह पैसे निकालकर अशोक को अपने साथ बाहर तक ले गया। दुकान में अंदर आने के बाद अशोक काे घटना का पता लगा।
फिर से विदेशी दुकान पर आए
अगले दिन तुवाक और युवती उसी दुकान पर आए और डॉलर बदलवाने की कहने लगे। उस समय अशोक दुकान पर ही मौजूद था। अशोक ने तुरंत अपने मालिक काे फोन करने के लिए मोबाइल उठाया। तभी दोनों विदेशी खतरे काे भांप गए और बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर भाग निकले। कार में दो और विदेशी एक महिला और एक पुरुष भी मौजूद थे। दुकानदार ने कार का पीछा भी किया। लेकिन वह गुरुग्राम की ओर भाग निकले। लेकिन कोई सुराग नहीं निकला। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए शहर के होटलों की भी जांच की।