Headlines

हार्डवेयर की दुकान पर दो विदेशी डॉलर बदलवाने के बहाने से गल्ले से 65 हजार रूपये निकाल लिए

भिवाड़ी आशियाना आँगन न्यूज़

भिवाड़ी में आशियाना आंगन के समीप स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर दो विदेशी डॉलर बदलवाने के बहाने से गल्ले में से 65 हजार रूपये निकाल कर ले गए। दुकानदार ने पहले दिन हुई ठगी की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन दो विदेशी डॉलर बदलवाने उसी दुकान पर आए, लेकिन दुकान पर बैठा मुनीम माजरा समझ गया। उसने जैसे ही मालिक काे सूचित करने के लिए फोन मिलाया, दोनों विदेशी अपने दो अन्य विदेशी साथियों के साथ कार में बैठकर भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पहले दिन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

पीड़ित दुकानदार श्रवण ने बताया

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान आशियाना आंगन के समीप स्थित ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। उनकी दुकान पर सूट-बूट पहने दो विदेशी उसकी दुकान पर आए।दुकान पर उसका मुनीम अशोक अपने नौकर जमरू के साथ बैठा था। एक विदेशी ने अशोक से पेचकस मांगा था। जब उसने पेचकस के रूपये देने के लिए पर्स निकाला था, तो उसमे काफी डॉलर थे। विदेशी ने अशोक को भारतीय मुद्रा दिखाने के लिए कहा। अशोक ने विदेशी को गल्ले में उस समय 85 हजार और 50 हजार रुपए की दो गड्डियां थी।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी अलवर बाईपास पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दो युवकों ने 60 हजार रूपये चोरी किये

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

विदेशी ने गल्ले में हाथ देकर दोनों गडि्डयों को निकाला और उसमें से चुपचाप 65 हजार रुपए निकालकर अपनी जेब में रख लिए। अशोक को इसका आभास नहीं हो इसलिए वह पैसे निकालकर अशोक को अपने साथ बाहर तक ले गया। दुकान में अंदर आने के बाद अशोक काे घटना का पता लगा।

See also  बदमाशों ने खेतों में लगे 4 ट्रांसफार्मर से कॉपर और ऑयल चोरी किए, जेईएन ने मामला दर्ज कराया

फिर से विदेशी दुकान पर आए

अगले दिन तुवाक और युवती उसी दुकान पर आए और डॉलर बदलवाने की कहने लगे। उस समय अशोक दुकान पर ही मौजूद था। अशोक ने तुरंत अपने मालिक काे फोन करने के लिए मोबाइल उठाया। तभी दोनों विदेशी खतरे काे भांप गए और बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर भाग निकले। कार में दो और विदेशी एक महिला और एक पुरुष भी मौजूद थे। दुकानदार ने कार का पीछा भी किया। लेकिन वह गुरुग्राम की ओर भाग निकले। लेकिन कोई सुराग नहीं निकला। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए शहर के होटलों की भी जांच की।

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now