भिवाड़ी बाबा मोहन राम के मेले में आयी 6 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

baba mohan ram talab bhiwadi

भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के मेले में एक हादसा हो गया। यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव घासारी काकरोली के रहने वाले फुलेराम अपने परिवार के साथ भिवाड़ी बाबा मोहन राम के दर्शन करने के लिए आए थे। वह बाबा मोहन राम काली खोली पंहुचा था।

पूरा परिवार दर्शन करने से पहले फुलेराम तालाब में नहाने चले गए और परिवार धर्मशाला में ठहर गया था। फुलेराम के साथ उसकी पोती 6 वर्षीय भी उसके साथ चली गई। वह तालाब के किनारे बैठी हुई थी और उसके दादा फुलेराम तालाब में नहाने चले गए। उसके बाद बच्ची का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी काली खोली मेले में श्रद्धालुओ को बेचा नकली घी, खाध विभाग की बड़ी कार्यवाही

मृतक छवि के पिता अरुण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी थी। उसके चार लड़कियाँ है, जिसमे छवि दूसरे नंबर की बेटी थी। छवि की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम अभी तक अधूरा