Headlines

भिवाड़ी में बीड़ा सीईओ सलोनी खेमका का हुआ ट्रांसफर, अतुल प्रकाश होंगे भिवाड़ी के नए सीईओ

भिवाड़ी बीड़ा न्यूज़

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश में भिवाड़ी बीड़ा सीईओ सलोनी खेमका का भी तबादला किया गया है।

भिवाड़ी के नए सीईओ कौन है

भिवाड़ी बीड़ा में अब 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अतुल प्रकाश को भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण बीड़ा में सीईओ के पद पर लगाया गया है। अतुल प्रकाश इससे पहले स्वच्छ भारत मिशन में निर्देशक के पद पर थे। भिवाड़ी बीड़ा सीईओ सलोनी खेमका का तबादला कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का निर्देशक बनाया गया है।

पुरानी सीईओ सलोनी खेमका के बारे में

सीमेंट इंडस्ट्री के क्षेत्र में बड़े व्यवसाय सुनील खेमका की बेटी सलोनी खेमका ने यूपीएससी में सफलता हासिल की। सलोनी खेमका संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2018 में परिणाम घोषित कर दिया था। अखिल भारतीय स्तर पर 27वीं रैंक और लड़कियों में 11वीं रैंक हासिल की।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी में बीड़ा सीईओ सलोनो खेमका ने अतिक्रमण करने का आदेश दिए, नीरू सिंह ने की कार्रवाई

अमेरिका में ही सलोनी ने यूपीएससी बनने का मन बनाया था। छठी बार में उसे सफलता मिली थी और तीन बार इंटरव्यू में पहुंचने में सफल रही थी।

सलोनी खेमका की एजुकेशन

सलोनी खेमका एक व्यवसाय की बेटी है। वह पटना के बड़े व्यवसाय सुनील खेमका और सुनीता खेमका की बेटी है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी इंटरनेशनल से प्राप्त की। उन्होंने अमेरिका से ब्रिन मार यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में डबल मेजर से स्त्रातक की। सलोनी अपने घर में सबसे बड़ी थी। उनकी माँ पटना में बुटिक चलती है, जबकि छोटी बहन लंदन के एक कॉलेज से बायोसाइंस की पढ़ाई कर रही है।

See also  भिवाड़ी बस में प्रेंगनट महिला सफर कर रही थी, रास्ते में होने लगी प्रसव पीड़ा, बस में एक बेटे को जन्म दिया

भिवाड़ी के नए सीईओ अतुल प्रकाश के बारे में जानकारी

अतुल प्रकाश बिहार के बक्सर जिले के पास एक छोटे से गांव में पैदा हुआ और वही पला-बढ़ा। उन्होंने कई स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त की है, क्योकि उनके पटना के महेंद्रू में ईसीआर के निर्माण विंग में मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता की ट्रांसफरेबल जॉब थी। जिसमे आए दिन ट्रांसफर होते रहते थे। अतुल के दसवीं में 94 प्रतिशत और बाहरवीं में 84 प्रतिशत अंक थे। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आईआईटी गए और वहां से ग्रेजुएशन पूरा किया।

अतुल प्रकाश ने कैसे सफलता हासिल की

अतुल प्रकाश ने अपने पड़े के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लग गए। अतुल शुरू से सिविल सेवा में शामिल होना चाहते थे। अतुल प्रकाश ने यूपीएससी परीक्षा दो बार अटेम्पट किए और दोनों बार सफल हुए। अतुल ने पहली परीक्षा 2016 में दी थी। पहली बार में उनकी रेंक अच्छी नहीं थी। जिस कारण उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस एलॉट हुई थी। उन्होंने दूसरी बार फिर से प्रयास किया। 2017 में उन्होंने सफलता हासिल की थी। पहले ज्यादा अच्छे अंक प्राप्त किये थे। अतुल भारतीय यूपीएससी परीक्षा में 4वीं रैंक हासिल की। 2018 में रेलवे सेवा केंद्र की नौकरी शुरू की थी। अतुल को कोटा, राजस्थान में पोस्टिंग मिली थी। अतुल को प्रशिक्षु के तौर पर सहायक कलेक्टर और कार्यकारी मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया।

Rate this post
पोस्ट को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *