भिवाड़ी में ACB ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर और संविदाकर्मी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 1.40 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ACB टीम ने मौके पर आकर इन्हे रंगे साथ गिरफ्तार किया। ACB टीम ने जिन आरोपी को पकड़ा है वह इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह और संविदाकर्मी भावसिंह सीजीएसटी के सेक्शन-डी में कार्यरत है।
भिवाड़ी एसीबी के डीएसपी परमेश्वर दयाल ने बताया
उन्होंने बताया कि टपूकड़ा में किंगडम फर्म के मालिक ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी। फार्म के मालिक ने बताया कि सीजीएसटी के इंस्पेक्टर देवेंद्र गुर्जर उनसे फर्म की रिकवरी निकालना और फर्म का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की धमकी देकर, उनसे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी कोर्ट ने 20 साल पुराने मर्डर केस में 11 लोगो उम्रकैद सुनाई, जिसमे 5 पहले ही मर चुके है
इस मामले पर एसीबी ने शिकायत की जांच पड़ताल कराया और शिकायत सही पाई। उसके बाद एसीबी ने भिवाड़ी बाईपास पर स्थित सीजीएसटी कार्यालय में देवेंद्र गुर्जर और उनके सहायक कर्मचारी भाव सिंह को 1.40 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी टीम ने कैसे पकड़े आरोपी
एसीबी ने युवक को 10 हजार रुपए इंडियन करेंसी और 1 लाख तीस हज़ार रुपए डमी करेंसी देकर इंस्पेक्टर देवेंद्र गुर्जर के पास भेजा, तो इंस्पेक्टर देवेंद्र गुर्जर ने अपने सहायक कर्मचारी भाव सिंह को रिश्वत राशि देने की बात कही। जैसे ही परिवादी रिश्वत राशि देकर बाहर निकला वैसे ही एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद, एसीबी ने आरोपी देवेंद्र गुर्जर से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि अपने उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाता, जो भिवाड़ी सीजीएसटी कार्यालय में ही कार्य करते है। फ़िलहाल एसीबी पुरे मामले की जाँच कर रही है।