यासीन खान राजनिति में आने से पहले पहलवानी किया करते थे। उसके बाद ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करने लगे और राजनीतिज्ञ में शामिल हो गए। यासीन खान दो बार विधान सभा चुनाव लड़े, एक बार राष्ट्रीय परिवर्तन दल की टिकट पर लक्ष्मणगढ़ से और फिर लोक जान शक्ति पार्टी की टिकट रामगढ़ विधानसभा सीट से। दो बार चुनाव लड़ने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा में रहते हुए यासीन ने विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ के साथ मिलकर चुनाव का प्रचार किया था। 2024 के चुनाव लोकसभा अलवर भाजपा प्रत्याशी से वोट मांगे थे।
राजस्थान: अलवर में बीजेपी नेता यासीन खान की हत्या
यासीन खान गुरुवार को बीजेपी नेता परमेंद्र शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ किसी काम से जयपुर गए थे। जयपुर से काम खत्म करके घर लौट रहे थे। उसी दौरान नयाराणपुर के विजयवाड़ा गांव के पास 10-12 बदमाश गाड़ी में सवार होकर आये और उनकी गाड़ी को रुकवा दी, जिसके बाद यासीन को गाड़ी से उतारकर लाठी और डंडो से हमला कर दिया। बदमाशों ने हथौड़ा से पैर पर वॉर किया और रॉड से हाथ-पैर और कमर तोड़ दी। बदमाशों ने उन्हें 15 से 20 मिनट तक बेहरमी से पिता। यासीन के साथ दो साथी थे, लेकिन उन्होंने भी यासीन को बचाने की हिम्मत नहीं थी। बदमाश यासीन खान को पीटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़े: Khushkhera News: राशि नाम की महिला ने कैसे दो युवको से बनाये सम्बन्ध और फिर पति को उतारा मौत के घाट
यासीन खान को अस्पताल में उनके साथी ने जयपुर के पास एसएमएस हॉस्पिटल में लेकर गए। यासीन का इलाज होने से पहले उनकी मृत्यु हो गई। यासीन के साथी ने पुलिस को साडी घटना की दी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि इस मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया।
आपसी मन-मुटाव में गई यासीन की जान
पारिवारिक मन-मुटाव की वजय से यासीन खान के भतीजे पर भी हमला हुआ था। अब यासीन खान को भी मार पीटकर चले गए। बताया जा रहा है, यासीन को मरने वाले बेलाका गांव के बताये जा रहे है। यासीन पर हमला उनके परिवार में से किसी ने कराई है, उनसे पुरानी मन-मुटाव निकाली है। फिलहाल पुलिस अधिकारियो की तलाश में है।