Headlines

नसरुल्ला करते है भिवाड़ी की अंजू को बहुत मिस, दोनों शिफ्ट होंगे अमेरिका

anju and nasrullah news update

भिवाड़ी की अंजू अपने दो बच्चे और पति अरविन्द को छोड़कर पाकिस्तान में रहने वाले प्रेमी नसरुल्ला से शादी कर ली थी। जिसकी चर्चा पुरे देश में हो रही थी। अंजू ने नसरुल्ला से शादी करने के बाद, उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया। इसके बाद वह भारत भिवाड़ी लौटी और अपने पति अरविंद से दूर भिवाड़ी छोड़कर दिल्ली रहने लगी। अंजू दिल्ली में नौकरी करते हुए खुद का बिजनेस भी कर रही है।

अंजू ने बताया कि अंजू अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखती है। वह जॉब के दौरान अपने बच्चो को टाइम नहीं दे पाती है। इसलिए अंजू ने उनका एडमिशन दिल्ली में अपनी माँ के घर के पास स्कूल में करवा दिया है। अंजू के बच्चो की देखभाल उनके माता-पिता करते है। वही अंजू और नसरुल्ला एक-दूसरे की याद में जी रहे है। दोनों की फोन पर बातचीत हो जाती है। अंजू का तलाक भी अरविंद के साथ अंतिम चरण में है और यह 2 से 3 महीने का टाइम लेंगी।

नसरुल्ला भारत क्यों नहीं आ सकते

अंजू ने बताया, कि नसरुल्ला को भारत आने की अनुमति नहीं है, क्योंकि भारत आने के लिए उनको यहां का कोई स्थाई पता होना चाहिए। वह खुद किराए के मकान में रहते है। नसरुल्ला जिसके मकान में किराए पर रहते है। वह मकान मालिक अपना पता देने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़े: Khushkhera News: राशि नाम की महिला ने कैसे दो युवको से बनाये सम्बन्ध और फिर पति को उतारा मौत के घाट

किसी भी देश में जाने के लिए वीजा के समय यह बताना पड़ता है कि वो किसके पास जा रहे है और कहा रहेंगे, इस दौरान वो क्या करेंगे? नसरुल्ला को भारत नहीं आने की अनुमति के कारण दोनों ने अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है।

See also  भिवाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 48 बदमाशों को गिरफ्तार किया

नसरुल्ला और अंजू जल्दी ही अमेरिका शिफ्ट होंगे

नसरुल्ला ने बताया, कि वह और अंजू दोनों जल्दी ही अमेरिका शिफ्ट होने वाले है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है पाकिस्तान में अपनी जमीन व प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका में रहेंगे और वही नौकरी करेंगे। अमेरिका में उनके दोस्त रहते है, जिनकी मदद से उनको नौकरी करने में आसानी होगी। उन्होंने जॉब और वीजा के लिए अप्लाई कर दिया है। नसरुल्ला ने कहा, कि अंजू की बहुत याद आती है। वह दिल्ली (भारत) में अकेली है।

पोस्ट को शेयर करे