Headlines

भिवाड़ी आशियाना टाउन सोसाइटी के दो दोस्तों के साथ बदमाशों ने की मारपीट, सोने की चैन और घडी छीनकर भागे

bhiwadi ashiana town news friends beaten

भिवाड़ी बाइपास पर एक कार में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने दो दोस्तों पर हमला कर दिया। घटना में एक युवक के सर पर चोट आई और वही दूसरे को मामूली चोट लगी। इस घटना को लेकर पीड़ित ने भिवाड़ी थाने में बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

दो दोस्तों पर कैसे हुआ हमला

भिवाड़ी आशियाना टॉउन सोसाइटी में रहने वाले सौरव कुमार (25) पुत्र जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया। वह अपनी गाड़ी से अपने दोस्त सन्नी कुमार पुत्र अजय प्रसाद के साथ खाना लेने जा रहा था। तभी एक गाड़ी बगल से आयी और हाथ देके रोकने का इशारा किया। जब उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी तब उन्होंने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके आशियाना बगीचा अलवर बाइपास के सामने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी के लड़की वालो ने किया ससुराल पक्ष पर हमला, नज़फगढ़ से दहेज़ केस में आये थे पेशी पर

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

उसके बाद गाड़ी से करीब आधा दर्जन बदमाश उतर कर आए। उसके बाद उसे और उसके साथी को मरने लगे। और साथ ही हथियार दिखाकर धमकी देकर गाड़ी में बिठाने लगे। वह उनसे जैसे तैसे छुड़ाकर पास में स्थित डीएसटी ऑफिस की तरफ भाग गया।

बदमाश ने मारपीट कर समान चोरी कर लिया

वह बदमाश से छूटकर भाग गए, लेकिन बदमाश ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। वहा भी बदमाश ने पहुंचकर उनके साथ मारपीट की। जब उसके सर से ज्यादा खून बहने लगा तो बदमाश उन्हें छोड़कर वहा से चले गए। बदमाश जाते समय उसके गले से सोने की चैन और हाथ से घडी ले गए। उसने अपने भाई को फ़ोन कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी एसपी की जासूसी के बाद साइबर सेल कठघरे में, आईजी ने कहा-एक दिन के भीतर नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now