Headlines

भिवाड़ी सूरज सिनेमा के पास गत्ते की कंपनी में लगी आग

गत्ते बनाने वाली कंपनी में भीषण आग

भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास स्थित अल्फ़ा प्लस गणेश इंटरप्राइजेज कंपनी में भीषण आग लग गई। यह कंपनी गत्ते के आइटम बनाने का काम करती है। आग इतनी तेजी से फैली कि पुरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया और साथ ही बगल में स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली अन्य कंपनी और रॉ मटेरियल के गोदाम को भी अपनी जद में ले लिया। तीनो प्लांट में आग फैलाने से भीषण नुकसान हुआ। कंपनी में आग लगने के कारण गत्ते का सारा रॉ मटेरियल और तैयार सामान जलकर राख हो गया। वही ऑटो पार्ट्स की कंपनी भी पूरी तरह से जल गई।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

आग पर पाया काबू

रिको फायर स्टेशन के इंचार्ज राजू खान ने बताया कि उन्हें कंपनी में आग लगने की सुचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी। इसके बाद तुरंत गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग इतनी अधिक थी उसे काबू करने के लिए काफी समय लग गया। आग में गत्ते का सारा सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़े: भिवाड़ी मंशा चौक पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, मकान मालिक पर शोषण का आरोप

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

दो कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ। नुकसान का आकलन कंपनी के मालिकों द्वारा जाँच के बाद होगा। किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। जिस समय आग लगी, उसी समय कंपनी में बहुत कम कर्मचारी काम रहे थे। जो आग लगते ही बाहर निकल गए।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में हुआ हादसा, मालगाड़ी की चेपट में आया व्यक्ति की मौत हो गई
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now