भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास स्थित अल्फ़ा प्लस गणेश इंटरप्राइजेज कंपनी में भीषण आग लग गई। यह कंपनी गत्ते के आइटम बनाने का काम करती है। आग इतनी तेजी से फैली कि पुरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया और साथ ही बगल में स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली अन्य कंपनी और रॉ मटेरियल के गोदाम को भी अपनी जद में ले लिया। तीनो प्लांट में आग फैलाने से भीषण नुकसान हुआ। कंपनी में आग लगने के कारण गत्ते का सारा रॉ मटेरियल और तैयार सामान जलकर राख हो गया। वही ऑटो पार्ट्स की कंपनी भी पूरी तरह से जल गई।
आग पर पाया काबू
रिको फायर स्टेशन के इंचार्ज राजू खान ने बताया कि उन्हें कंपनी में आग लगने की सुचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी। इसके बाद तुरंत गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग इतनी अधिक थी उसे काबू करने के लिए काफी समय लग गया। आग में गत्ते का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी मंशा चौक पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, मकान मालिक पर शोषण का आरोप
दो कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ। नुकसान का आकलन कंपनी के मालिकों द्वारा जाँच के बाद होगा। किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। जिस समय आग लगी, उसी समय कंपनी में बहुत कम कर्मचारी काम रहे थे। जो आग लगते ही बाहर निकल गए।