Bhiwadi News: नजफगढ़ के निवासी पवन दत्त ने बताया, की उसकी पत्नी अंजू उर्फ़ रचना के साथ दहेज़ का मामला पिछले एक साल से कोर्ट में चल रहा है। पवन दत्त पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी नफजगढ़ दिल्ली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को पवन दत्त अपने परिवार के साथ भिवाड़ी कोर्ट आए थे। उनके साथ उनकी माँ राजकुमारी, बहन सरिता, बहनोई उमाशंकर और पडोसी अमित भी थे। पवन का पत्नी के साथ दहेज का मामला चल रहा था। जिसकी वजय से परिवार की पहली सुनवाई थी। माँ और बहन की जमानत थी। वह पूरा परिवार भिवाड़ी कोर्ट में बयान देने के बाद, वह दो बजे के करीब कार से वापस नजफगढ़ जा रहे थे। तभी मंशा चौक पर उनकी कार के सामने बेलोरो कार में सवार होकर पवन की पत्नी अंजू का भाई अशोक उर्फ टीटू निवासी यूआईटी सेक्टर से अपने साथियों के साथ आए थे।
जब तक वह कुछ समझ पाते, उससे पहले हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी पर लाठी और डंडो से तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक हमलावर ने पवन की बहन सरिता के हाथ पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। और माँ के हाथ की हड्डी तोड़ दी। पवन की माँ के हाथो दोनों फ्रेक्चर है। पवन और उसके दोस्त दोनों के सिर, हाथ और पैर पर चोट आई है। कार में जितने भी लोग थे, सभी को चोट आई। उनकी कार पर हमला करने वाले हमलावर 5-6 थे, जो बेलोरो कार में भरकर आए थे। बीच सड़क पर हुई घटना को देखकर दुकानदार और रास्ते में चल रही भीड़ जमा हो गई।
परिवार पर हमला देख लोगो ने बचाई जान
यह भी पढ़े: भिवाड़ी में नाबालिक ड्राइवरों की भरमार, दुर्घटनाओं की आशंका हुई ज्यादा
परिवार पर हमला देख लोगो उनकी जान बचाने आए, तो उनके साथ भी मार-पीट करने लगे। जाते समय धमकी देकर गए है, अगली बार जान से मार देंगे। भीड़ को बढ़ते देखकर हमलावर धमकी देखकर वहा से भाग गए। लोगो ने पुलिस को सुचना दी और घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया। पवन की बहन सरिता की हालत गंभीर थी, डॉक्टर ने अलवर रैफर कर दिया। बाकि लोगो केवल घायल थे, डॉक्टर ने उनकी पट्टी कर, बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।