IPS Jyeshtha Maitrei ने किया भिवाड़ी की हिना गर्ग का सम्मान, अपनी दुकान को बदमाशों से लूटने से बचाया

bhiwadi sp Jyeshtha Maitrei awarded Hina Garag for her bravery

Bhiwadi News: के घटाल गांव में स्थित “गर्ग किराना स्टोर” पर 2 July, 2024 देर रात को एक बदमाश 5 किलो दाल लेने के बहाने आया और स्टोर के काउंटर पर बैठी गर्ग किराना स्टोर के मालिक की पत्नी हिना गर्ग की कनपटी पर बन्दुक तान दी। बदमाश ने उसे लूटने का प्रयास किया, लेकिन हिना गर्ग ने हिम्मत दिखाई और बदमाश पर कैलकुलेटर से हमला कर दिया।

जिससे बदमाश की पिस्टल छूटकर नीचे गिर गई और बदमाश भागने पर मजबूर हो गया। तभी दुकान के अंदर दाल टोल रहे हिना के पति हरीश गर्ग भी आवाज सुनकर बाहर आ गए और बदमाश को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़े अपने साथियो के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े: Khushkhera News: राशि नाम की महिला ने कैसे दो युवको से बनाये सम्बन्ध और फिर पति को उतारा मौत के घाट

उसी रात पुलिस को फ़ोन करके बुलाया। पुलिस के सामने घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

बदमाशो का सामना करने वाली हिना गर्ग का सम्मान

भिवाड़ी के घटाल गांव में बदमाशों का सामना कर, अपने दुकान को टूटने से बचाया और बदमाशों को भागने वाली हिना गर्ग का सम्म्मान वाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई ने किया। महिला का सम्मान करते हुए एसपी मित्रा ने कहा, कि बदमाशों को देखकर डरने और घबराने की जगह महिला ने बदमाशों का डटकर सामना किया, वह बहुत ही बहादुरी का काम है। इससे दूसरे लोगो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। एसपी ने महिला को सुरक्षा दी और महिला के पति को सीएलजी सदस्य बनने का निमंत्रण दिया है।

पोस्ट को शेयर करे
See also  सरिस्का बाघ ने भिवाड़ी के किसान पर किया हमला, आस पास के गांव के लोगो को किया सतर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *