भिवाड़ी रीको औद्योगिक क्षेत्र के अजंता चौक से कहरानी की और जाने वाली सड़क पर गहरे गड्डे बने हुए है। औद्योगिक क्षेत्र कहरानी, सांथलका, एमटीआई चौक के पास सड़को की हालत इतनी खराब हो गई है। सड़क के गड्डे पर बारिश का पानी जमा होने से लोगो को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। विभाग के अधिकारियो को औद्योगिक क्षेत्र के सड़को की हालत नज़र नहीं आ रही है।
सड़क पर बारिश का पानी जमा होने के कारण समस्या
अजंता चौक से लेकर कहरानी की और जाने वाली सड़क पर 10 से अधिक गहरे गड्डे बने हुए है। यही नहीं सांथलका गांव व डीएफसी कॉरिडोर के पास वाली सड़को का भी यही हाल है। चौक पर सड़को पर 1 फ़ीट से अधिक गहरे गड्डे है। इन सड़को पर दिनभर वाहनों का आना-जाना होता है।
यह भी पढ़े: भिवाड़ी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम अभी तक अधूरा
भारी वाहन जब सामान लेकर इन सड़को पर से जाते है तो बीच में गहरे गड्डे आते है, जिसमे भारी वाहनो का पलटने का डर भी रहता है। वही इस मामले में रीको के एसआरएस जीके शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया में टूटे-फूटे सड़को की मरम्मत के लिए रीको द्वारा टेंडर लगाया जा चुका। जल्दी ही टेंडर ओपन कर सड़को का काम शुरू कराया जाएगा।