भिवाड़ी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का काम अभी तक अधूरा

bhiwadi ITI

सरकार ने हाल ही जारी बजट में प्रदेश के 30 आईटीआई के सेंटर मौलिक सुविधाओं को विकसित करने और 50 करोडो के फंड की व्यवस्था की है। उद्योग क्षेत्र में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाना था। इसके लिए भी बजट की घोषणा हुई। बजट की घोषणा करने के बाद निदेशालय के निर्देश पर इसकी रिपोर्ट भी तैयार कराई। प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के बाद मामला को रोकना पड़ रहा है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बजट

भिवाड़ी आईटीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में तैयार करने की घोषणा की गई थी, यह घोषणा 2023-24 में हुई थी। इसके साथ दो तरह के काम होने थे, पहला आईटीआई इमारत का विकास होना और उपकरणों की खरीद। जोधपुर के निदेशालय से मिले सलाह के बाद स्थान विशेष से सम्बन्धित स्तर पर पीडब्ल्यूडी से इसकी लगत का अनुमान लगाया। निदेशालय ने आईटीआई इमारत के विकास के लिए 73 लाख का बजट बताया था। जबकि उपकरण, घर समान और मशीनरी खरीद के लिए 32 लाख का बजट बताया।

यह भी पढ़े: भिवाड़ी मास्टर ड्रेनेज प्लान की घोषणा की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने

इसके बाद स्थानीय अधिकारी ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया। मुख्यालय में प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी कई महीनो बाद भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, न ही इसके बारे में कोई स्वीकार मंजूरी जारी हुई। बजट घोषणा के अनुसार 33 जिलों में आईटीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने थे। जिला मुख्यालय के अलावा सात आईटीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए शामिल की गई थी। जिसमे भिवाड़ी शामिल था।

See also  आपनो बाज़ार लेकर आया भिवाड़ी के लिए ब्रांडेड कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन

दो ट्रेड कैंपस

बजट घोषणा के बाद दो ट्रेड शुरू हुए है, टर्नर और रेफरीजरेशन एवं एसी मिकेनिक (आरएसी)। टर्नर और आरएसी का कैंपस आईटीआई तिजारा में चल रहा है। दोनों ट्रेड में 20-20 सीट है। ट्रेड की 20 सीट में दाखिला देकर गत सत्र में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। गत सत्र में आरएसी में दाखिला नहीं हुए है। इसमें कम से कम 6 छात्र का प्रवेश चाहिए था। लेकिन तय तिथि के कारण आवेदन नहीं मिलने की वजय से शिक्षा शुरू नहीं हो सकी।

इसलिए इस बार प्रवेश प्रकिया चल रही है। भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र होने की वजय से इस सेंटर के युवाओ को तकनीकी के रूप से निपुण बनने की मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिशियन की 20 सीट, फिटर की 20 सीट, इलेक्ट्रोनिक्स मिकेनिक की 24, मिकेनिक मोटर व्हीकल की 24 और वेल्डर की 20 सीट पर प्रशिक्षण फूलबाग स्थित आईटीआई में दिया जा रहा है।

पोस्ट को शेयर करे