Headlines

भिवाड़ी काली खोली मेले में श्रद्धालुओ को बेचा नकली घी, खाध विभाग की बड़ी कार्यवाही

bhiwadi kali kholi mela nakli ghee news

भिवाड़ी में काली खोली धाम पर भरने वाला बाबा मोहन राम के तीन दिवसीय मेले की शुरुआत विधि विधान से शुभारंभ किया गया। काली खोली धाम पर यह लख्खी मेला 19 अगस्त 2024 से 21 अगस्त तक भरा जाएगा। इसमें लाखो की संख्या में अनेक राज्यों से लोग बाबा की ज्योत के दर्शन करने के लिए आएंगे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

बाबा मोहन राम खोली में दुकानदारों पर कार्रवाई

श्रध्दालु काली खोली धाम परिसर में ही लगी प्रसाद की दुकानों से ही बाबा की ज्योत में चढ़ाने के लिए देसी घी खरीदते है। लेकिन इन दुकानों पर नकली घी का व्यपार खूब फल फूल रहा है। खाद्य विभाग ने नकली घी बेचने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की।

खाद्य सुरक्षा अध्यक्ष हेमंत कुमार यादव ने बताया

हेमंत ने बताया कि मेला स्थल पर दुकानों पर नकली एंव मिलावती घी बेचा जा रहा था जिसको 10 किलो, 5 किलो, 2 किलो, 1 किलो, 500 ग्राम सहित 100 ग्राम के डब्बे में पैक कर बेचा जाता था।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

यह भी पढ़े: भिवाड़ी मज़दूर की नाबालिक बेटी के साथ पड़ोस का किशोर करता रहा दुष्कर्म

मौके पर ही टीम ने पहुंचकर करीब 140 किलो नकली घी को जप्त किया गया। प्रशासन द्वारा जेसीबी बुलाकर मौके पर ही मिलावटी एंव दूषित घी को गड्डा खोदकर नष्ट करवाने की कार्रवाई भी की गई थी।

पोस्ट को शेयर करे
See also  भिवाड़ी में स्थित काली खोली धाम का इतिहास, जाने बाबा मोहन राम की आरती
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now