कामेश ज्वेलर्स के लूट व हत्या की वारदात पुलिस के सामने आई। पुलिस ने गोलू से पूछताछ की-उसने अपने साथियो के बारे में बताया और पुलिस ने दो और को हिरासत में लिया गया। आईसी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने दो महीने पहले भिवाड़ी में लूटने की योजना बनाई थी। बदमाशों ने भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स को लूटने के लिए सबसे उपयुक्त माना था। उन्होंने ज्वेलर्स की दुकान पर वारदात से पहले भी लूटने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण वह लूट नहीं पाए।
डीग ढाबे की पार्टी
लूटपाट की घटना के दिन पहले, वह लूटपाट में असफल रहे तो, उन्होंने भिवाड़ी से भारतपुर के डीग ढाबे पर जाकर पार्टी की। बदमाश पार्टी करने के बाद वही रुक गए थे। बदमाश अगले दिन फिर से कामेश ज्वेलर्स पर हमला किया और अपने मकसद को अंजाम दिया। इस घटना में पांच नकाबपोश शामिल थे।
ये भी पढ़े: कमलेश ज्वेलर्स के हत्यारे को उसी के चाचा ने पकड़वाया, दो और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
बदमाश लूट करते समय एक बदमाश का चेहरा ज्वेलर्स की दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे में आ गया था। जिससे उसकी पहचान करना आसान हो गया था। उसकी फोटो पुलिस के हर थाना में भेज दी थी। जिससे पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ लिया था।
आईजी ने बताया
आईजी ने बताया कि पुलिस बदमाश के करीब पहुंच गई और जल्दी ही सभी बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा। ज्वेलरी के लूट व हत्या में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। पुलिस ने बताया इस गैंग में ज्यादातर युवा शामिल है। आईजी ने बताया कि यह एक हरियाणा का गैंग था, जो राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई देशों में लूटपाट करते थे। यह बदमाश महंगे शौक और लग्जरी लाइफ जीने के लिए लूटपाट करते थे।