भिवाड़ी जिला अस्पताल ने पोस्टमार्टम के बाद ज्वेलर जयसिंह सोनी का शव मूल गांव रेवाड़ी ले गए, जहा उनका अंतिम संस्कार हुआ। डॉक्टरों ने कहा जयसिंह के भाई मधुसूदन सोनी की गोली निकलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गार्ड अजान को दिल्ली अस्पताल में रेफर कर दिया। उधर धरने पर बैठे व्यपारियो से मिलने तिजारा विधायक बालकनाथ पहुंचे। विधायक बालकनाथ से व्यपारी बोले-विधायक बनने के बाद आपने कहा था कि अब से अपराधियों को इलाका छोड़ना पड़ेगा, लेकिन उल्टा क्राइम बढ़ गया।
व्यापरियों का आक्रोश
विधायक बालकनाथ ने कहा कि आपका गुस्सा और चिंता वाजिब था, लेकिन थोड़ा समय चाहिए, हालात को बदलने में। इधर, मामले में जयपुर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर टीमों को भेजा गया और जयपुर रेंज और दूसरी रेंज से भी टीम बुलाई गई। साथ ही एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स की एक पूरी टीम भी यह काम कर रही। इसमें कुछ सुराग भी हाथ लगे, जिन पर काम जारी और उम्मीद है कि जल्दी बदमाश पकडे जायेंगे।
व्यापारियों ने 6 घंटे जाम रखा NH-919
भिवाड़ी ज्वेलर्स शोरूम मालिक की गोलिया मार कर हत्या और लूट से आक्रोशित व्यपारी ने सुहाना-रेवाड़ी नेशनल हाइवे 919 पर धरने पर बेथ गए। जिससे 6 घंटे तक जाम लगा रहा। तिजारा विधायक बालकनाथ भी उनके साथ बैठ गए। आईजी अनिल टांक ने समझाया, लेकिन विधायक बोले कि जल्दी आरोपी पकड़े। जब तक बदमाश गिफ्तार नहीं होते, जब तक नहीं हटेंगे। इसके बाद विधायक ज्वेलर के अंतिम संस्कार में शामिल होने रेवाड़ी चले गए। अंतिम संस्कार के बाद विधायक संजय शर्मा के साथ वापस घरनास्थल पहुंचे। वहां व्यपारियों से बातचीत कर पुलिस को 72 घंटे में गिरफ्तारी का वक्त दिया। जिसके बाद व्यपारी धरना से उठ गए।
इस दौरान बाधित हाइवे के ट्रैफिक को भिवाड़ी मोड़ और तावडू बैरियल से डायवर्ट रखा गया। भिवाड़ी में तैनात रह चुके जितेंद्र सिंह सोलंकी, नरेश शर्मा, एसआई मुकेश कुमार, सचिन शर्मा को भिवाड़ी बुलाया गया। ये अफसर जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, खैरथल, तिजारा जिले में तैनात। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भिवाड़ी मामले में टवीट कर लिखा कि भिवाड़ी में हुई डकैती एंव हत्या की घटना बेहद गंभीर एंव राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान।
राजस्थान में गृह मंत्री की नियुक्ति बहुत जरुरी
राज्य में रोज कोई न कोई घटना हो रही। व्यपारियो से बात करते हुए संजय शर्मा, विधायक बालकनाथ और अन्य भिवाड़ी पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि भाजपा के राज्य में पूरा प्रदेश अपराधिस्तान बन गया। 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ थे। बदमाश घटना को अंजाम देकर पुलिस चौकी के आगे से भागे थे। उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजस्थान की भोली भाली जनता से भ्रामक बातें कर भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार की विफलताओं पर अब प्रदेश का हर आदमी खून के आंसू रो रहा।
व्यपारियों की सरेआम लूटपाट हो रही और गोली मार उनकी हत्या हो रही। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान जैसे इवेंट कर आंकड़ों का मायाजाल दिखाकर व्यापारियों को निवेश के लिए प्रदेश में बुलाया जा रहा। ऐसी जंगलराज जैसी स्थिति में कोन व्यपारी राजस्थान आने की हिम्मत करेगा। उन्होंने भिवाड़ी औधोगिक नगरी को दी, लेकिन अब यहां कभी आतंकवादी पकडे जा रहे। टीका राम जूली ने कहा मुख्यमंत्री दिल्ली यात्राओं में व्यस्त। उनका इन घटनाओ पर घ्यान ही नहीं। राजस्थान में गृहमंत्री की नियुक्ति जरुरी। हत्याकांड के विरोध में खैरथल, टपूकड़ा, किशनगढ़बास और हरियाणा के तावडू में सर्राफा व्यपारियों ने दुकानें बंद रखी।