भिवाड़ी में ज्वेलर्स को गोली मारकर हत्या कर ज्वेलरी लूटने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। घटना के बाद बदमाश दिल्ली में छुपा हुआ था, पुलिस ने उसे दिल्ली जाकर पकड़ा था। बदमाश को पकड़ने में उसके चाचा ने ही मदद की। चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। फोटो सर्कुलेट होने के बाद भिवाड़ी पुलिस को बदमाश की सुचना दी थी।
पुलिस को एक बदमाश की दिल्ली में छुपे रहने की खबर मिली
पुलिस को एक बदमाश की खबर दिल्ली में छुपे होने की मिली। आरोपी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से अरेस्ट किया गया। आरोपी को दिल्ली से भिवाड़ी थाने लाया गया। पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के लिए फूलबाग थाने भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठ मैत्रेयी भी पहुंची। आरोपी की पहचान करने के लिए ज्वेलर मधुसूदन और भतीजे वैभव और सेल्समैन राम नरेश को थाने बुलाया गया था, ताकि वह आरोपी की पहचान कर सके।
ये भी पढ़े: भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार
पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया, उसका नाम प्रीत बताया जा रहा है। वह हरियाणा के माजरा ढ़ाबास का रहने वाला है। बदमाश से पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर हरियाणा के झज्जर से दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाशों ने प्लानिंग से की लूटपात
जिन बदमाशों ने हरियाणा के बॉर्डर और भिवाड़ी के सेंटर मार्केट में ज्वेलर की दुकान में लूटपाट की थी। बदमाशों को पता था कि शोरूम के बाहर एक ही गार्ड खेड़ा रहता था। इसलिए बदमशों ने कार को ज्वैलर्स की दुकान के आगे रोककर और कार से नीचे उतरक पहले गार्ड को मारपीट की। बाद में, उसे अंदर ले गए और बदमशों ने ज्वेलर्स के साथ काफी मारपीट की। गोली भी चलाई गई।
सीसीटीवी में साफ नजर आए बदमाश
घटना के दौरान शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई थी। जिसमे एक बदमाश का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दिया था। पुलिस ने इस बदमाश की पहचान करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। जाँच करने में यह सामने आया कि वारदात करने वाली टीम किसी पुराने गेंग की नहीं थे।
DGP ने कहा था-उन्हें लीड मिली है
जोधपुर में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस लाइन परिसर में इस मामले में बड़ी लीड मिलने की बात भी की थी। DGP साहू ने कहा था- भिवाड़ी की घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग है। इस घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कई टीमें लगाई गई और सुराग भी मिले थे। एडीजी क्राइम खुद भी मौके पर गए थे। उनके पास कुछ लीड है। वह इस चैलेंज की तरह लिया गया और उसे पूरा करके दिखाएंगें।