राजस्थान भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट में ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने आए डकैतो ने ज्वेलरी शोरूम के मालिक पर गोली चलाकर हत्या कर दी। डकेतो ने शोरूम के मालिक के गोली पेट में मारी और पेट के आर-पार निकल गई जिससे ज्वेलर की मौत हो गई। वहीं ज्वेलर के भाई को गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। मामले का वीडियो भी सामने आया, जिसमे ज्वेलर और बदमाश आपस में लड़ते हुए नज़र आ रहे थे।
ज्वेलरी शोरूम में बदमाशो ने कैसे हमला किया
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय ने बताया कि यह घटना भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर हुई। वहां 5 बदमाश लूटपाट के इरादे से आए थे, उन्होंने आते ही शोरूम के ज्वेलर जय सिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव को पिस्टल दिखाई और ज्वेलरी लूटने लगे। ज्वेलरी लुटते देखकर तीनो ने विरोध किया और बदमाशों से भीड़ गए। गार्ड अजान सिंह और एक अन्य रामनरेश भी वहां आ गए। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और स्टाफ को मारने-पीटने लगे। उन बदमशों में से तीन के पास पिस्टल और एक पास बन्दुक और एक के पास लठ था।
फायरिंग में तीन लोगो को लगी गोली
फायरिंग में जय सिंह सोनी, मधुसूदन, सागर और गार्ड अजान सिंह के भी लगी गोली। वही मारपीट में वैभव समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर शोरूम के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। मौका देखकर बदमाशो ने ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। डकैती की सुचना मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक हमलावर वहा से भाग गए थे।
घटना के वो साढ़े चार मिनट जिसमे लूट गया सबकुछ
शोरूम मालिक ने गुरुग्राम पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम
बाद में जय सिंह सोनी, मधुसूदन, सागर और गार्ड अजान सिंह सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहा वही जय सिंह सोनी, मधुसूदन और अजान की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्रथामिक उपचार देकर तत्काल गुरुग्राम रेफर कर दिया। लेकिन गुरुग्राम पहुंचने से पहले जय सिंह की रास्ते में मौत हो गई।
डकेतो के मारपीट के शिकार हुए वैभव सोनी और ब्रज मोहन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। मधुसूदन के गोली हाथ में और अजान के कंधे पर लगी थी।
वारदात के दौरान बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे
वारदात के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में दुकान के बाहर लोग जमा हो गए और बाहर खड़े कुछ लोगो ने वारदात का लाइव वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में आते और गाड़ी से नीचे उतरकर दुकान के अंदर घुसते। सबसे पहले बदमाश डंडे से गार्ड को बुरी तरह पीटता और दुकान के अंदर ले जाता। फिर बदमाश दुकान के काउंटर पर खड़े वैभव सोनी और सेल्समैन रामनरेश पर बंदूक की बट से हमला करता और उन्हें घायल कर देता। इस घटना के बाद पुलिस एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी खुद पहुंचकर वहा का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठन किया। पुलिस की टीम आरोपियों को ढूंढ़ने में लगी हुई है, लकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा। पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। पुलिस शोरूम और आस-पास के सिटी के जरिये बदमाश की शिनाख्त कर तलाश की जा रही है।