Headlines

भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स को बदमाशों ने लूटा, मालिक के पेट में से गोली आर पार

bhiwadi kamlesh jewellers news

राजस्थान भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट में ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने आए डकैतो ने ज्वेलरी शोरूम के मालिक पर गोली चलाकर हत्या कर दी। डकेतो ने शोरूम के मालिक के गोली पेट में मारी और पेट के आर-पार निकल गई जिससे ज्वेलर की मौत हो गई। वहीं ज्वेलर के भाई को गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। मामले का वीडियो भी सामने आया, जिसमे ज्वेलर और बदमाश आपस में लड़ते हुए नज़र आ रहे थे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now

ज्वेलरी शोरूम में बदमाशो ने कैसे हमला किया

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय ने बताया कि यह घटना भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर हुई। वहां 5 बदमाश लूटपाट के इरादे से आए थे, उन्होंने आते ही शोरूम के ज्वेलर जय सिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव को पिस्टल दिखाई और ज्वेलरी लूटने लगे। ज्वेलरी लुटते देखकर तीनो ने विरोध किया और बदमाशों से भीड़ गए। गार्ड अजान सिंह और एक अन्य रामनरेश भी वहां आ गए। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी और स्टाफ को मारने-पीटने लगे। उन बदमशों में से तीन के पास पिस्टल और एक पास बन्दुक और एक के पास लठ था।

फायरिंग में तीन लोगो को लगी गोली

फायरिंग में जय सिंह सोनी, मधुसूदन, सागर और गार्ड अजान सिंह के भी लगी गोली। वही मारपीट में वैभव समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर शोरूम के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। मौका देखकर बदमाशो ने ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। डकैती की सुचना मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक हमलावर वहा से भाग गए थे।

WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now
See also  भिवाड़ी में आशियाना सुरभि सोसाइटी और श्री बबल इंडस्ट्रीज के गेट से बाइक चोरी हो गई

घटना के वो साढ़े चार मिनट जिसमे लूट गया सबकुछ

शोरूम मालिक ने गुरुग्राम पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

बाद में जय सिंह सोनी, मधुसूदन, सागर और गार्ड अजान सिंह सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहा वही जय सिंह सोनी, मधुसूदन और अजान की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें प्रथामिक उपचार देकर तत्काल गुरुग्राम रेफर कर दिया। लेकिन गुरुग्राम पहुंचने से पहले जय सिंह की रास्ते में मौत हो गई।

यह भी पढ़े: पकिस्तान से लौटी भिवाड़ी की Anju aka Fatima का अपने हिन्दुस्तानी पति और पाकिस्तानी नसरुल्ला दोनों से है सम्बन्ध, किया बड़ा खुलासा

डकेतो के मारपीट के शिकार हुए वैभव सोनी और ब्रज मोहन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। मधुसूदन के गोली हाथ में और अजान के कंधे पर लगी थी।

वारदात के दौरान बाहर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे

वारदात के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में दुकान के बाहर लोग जमा हो गए और बाहर खड़े कुछ लोगो ने वारदात का लाइव वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में आते और गाड़ी से नीचे उतरकर दुकान के अंदर घुसते। सबसे पहले बदमाश डंडे से गार्ड को बुरी तरह पीटता और दुकान के अंदर ले जाता। फिर बदमाश दुकान के काउंटर पर खड़े वैभव सोनी और सेल्समैन रामनरेश पर बंदूक की बट से हमला करता और उन्हें घायल कर देता। इस घटना के बाद पुलिस एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी खुद पहुंचकर वहा का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठन किया। पुलिस की टीम आरोपियों को ढूंढ़ने में लगी हुई है, लकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लगा। पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। पुलिस शोरूम और आस-पास के सिटी के जरिये बदमाश की शिनाख्त कर तलाश की जा रही है।

See also  बाइपास जलभराव की समस्या को लेकर व्यापरियों ने किया सड़क जाम, महिला भी धरना में शामिल

कमलेश ज्वलर्स पर हुई घटना मे घायल मालिक का भाई व चश्मीदीद सेल्समैन

पोस्ट को शेयर करे
WhatsApp Channel - सुख, शांति और धन की प्राप्ति के लिए घरेलू उपाय Follow Now